Shubman Gill (Photo Source: X)
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत, 16 अक्टूबर से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले पहले मैच से होगी। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।
बता दें कि बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के इस मैच में गर्दन में हल्की अकड़न की वजह से खेलने पर संदेह बना हुआ है। तो वहीं इसके लेकर शुभमन ने टीम मैनेजमेंट को सोमवार सुबह बताया था, लेकिन उनके मैच में खेलने को लेकर फैसला बुधवार की सुबह ही किया जाएगा।
गौरतलब है कि शुभमन इस समय भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में एक अहम सदस्य हैं और नंबर 3 पर खेलते हैं। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कमान संभालने वाले गिल ने कुछ समय पहले, बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लास बल्लेबाजी करते हुए 119* रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, बेंगलुरू टेस्ट मैच में गिल का ना खेल पाना टीम के लिए एक अच्छा संकेत नहीं हैं।
दूसरी ओर, अगर गिल पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं, तो भारत के पास केएल राहुल को नंबर 3 पर खिलाने का मौका होगा, जबकि मिडिल ऑर्डर में सरफराज खान या ध्रुव जुरेल में से किसी एक को खिलाया जा सकता है।
साथ ही टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है, क्योंकि वह गेंद और बल्ले दोनों से मैच में प्रभावी साबित हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक पूरी तरह से यह निश्चित नहीं है कि गिल पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं?
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।