Lokesh Rahul (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हो रहा है। तमाम लोग पिछले काफी समय से इस टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह दोनों टीमें 12 साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट मैच खेलने के लिए बेंगलुरु वापस आए हैं।
भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल भी मैच खेलने के लिए अपने होमटाउन में वापसी कर चुके हैं। केएल राहुल खुद इस बात से काफी खुश है कि उन्हें काफी लंबे समय के बाद इस वेन्यू पर टेस्ट मैच खेलते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि, केएल राहुल ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला था जिसमें उन्होंने 64 गेंदों में 102* रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें केएल राहुल कन्नड़ में बोल रहे हैं कि, ‘हम सभी को टेस्ट मैच के लिए न्यौता देना चाहते हैं जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच काफी समय पहले खेला गया था। इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी लोग आगामी मैच के लिए काफी उत्साहित होंगे और ज्यादा से ज्यादा नंबर में टीम को सपोर्ट करने आएंगे। आप सभी को 16 से 20 अक्टूबर तक चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने के लिए हम लोग भी बेताब हैं।’
यह रही वीडियो:
Bengaluru 📍
A mix of nostalgia and fun 🏡
Presenting “Namma Maga” ~ KL Rahul 😎
WATCH 🎥🔽 – By @28anand | #TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @klrahul pic.twitter.com/GXs6bbc4Mt
— BCCI (@BCCI) October 15, 2024
केएल राहुल ने आगे कहा कि, ‘इस मैदान के पीछे हमने कैंटीन और क्लब हाउस में काफी समय बिताया है। हमें पता है कि हम पिछले 1 साल में यहां नहीं रहे हैं। मुझे नहीं पता कि अब जगह बदल गई है या नहीं लेकिन वहां पर सुबह बहुत ही अच्छा डोसा और कॉफी मिलती थी।’
इन दोनों टीमों के बीच कुल तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है। पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरे टेस्ट की शुरुआत 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रही है। तीसरा और अंतिम टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान आगामी टेस्ट सीरीज को अपने नाम जरुर करना चाहेगा।