Dinesh Karthik and Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में शुभमन गिल की अनुपस्थिति में भारत को अपने बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव करने पड़े। मुकाबले में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को नंबर 3 पर भेजने का फैसला किया और गिल की जगह लेने वाले सरफराज खान को नंबर 4 पर खिलाया।
हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के ये रणनीति कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। कोहली बेंगलुरू टेस्ट मैच की पहली पारी में 9 गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। दूसरी ओर, भारतीय मैनेजमेंट के इस फैसले को लेकर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और आरसीबी में कोहली के साथ खेल चुके दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ा बयान दिया है।
Dinesh Karthik ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के हवाले से कहा- मैं विराट कोहली का बचाव नहीं कर रहा हूं, उनके पास अब तक खेले गए कुछ महान बल्लेबाजों जैसा स्वभाव और तकनीक है। अगर मैं कोई बदलाव करता हूं तो ऐसा इसलिए है क्योंकि मुझे विश्वास है कि वह खिलाड़ी वहां अच्छा प्रदर्शन करेगा, इसलिए नहीं कि मैं विराट कोहली को बचाना चाहता हूं।
वह टेस्ट में नंबर 4 पर चलता है। हर वनडे मैच में 3 और टी20 में वह ओपनिंग करते हैं। अब आप कह सकते हैं कि गेंद अलग है, यह उतनी ज्यादा घूम नहीं रही है, 100 प्रतिशत, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के लिए सबसे उपयुक्त जगह कहां है, वो सिर्फ नंबर चार है।
विराट कोहली भी सराहनीय हैं। वह आसानी से कह सकते थे, नहीं, मुझे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने दीजिए, क्योंकि आप केएल राहुल या सरफराज खान को तीसरे नंबर पर रख सकते हैं। कोच ने कहा होगा, ठीक है, मैं उस बातचीत का मैनेजमेंट करूंगा। फैक्ट है ये कि वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी पर गए और यह उनकी (गंभीर) मानसिकता बताती है।