BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs NZ: जडेजा और अश्विन को खराब खेल खेलने की अनुमति है: रोहित शर्मा

Ravindra Jadeja R Ashwin (Photo Source: X/Twitter)

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच को 113 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट झटके। बता दें कि, वाशिंगटन सुंदर ने लगभग 3 साल के बाद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और उन्होंने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से तमाम फैंस का दिल जीत लिया।

वहीं दूसरी ओर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा गेंदबाजी से अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और लगातार अंतराल में विकेट नहीं ले पाए। पुणे पिच पर दोनों टीमों के स्पिनर्स ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर ने 13 विकेट झटके थे वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट झटके जबकि जडेजा ने तीन विकेट अपने नाम किए। दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इन दोनों गेंदबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया।

द डेली स्टार के मुताबिक दूसरे टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर काफी उम्मीदें है। हर मैच जो यह खिलाड़ी खेलते हैं उनसे उम्मीद लगाई जाती है कि वो विकेट ले और अपनी टीम को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। मुझे नहीं लगता कि यह बात सही है। हम सभी खिलाड़ियों की यह जिम्मेदारी है कि हम अपनी टीम को टेस्ट में जीत दिलाए। यह सिर्फ दो खिलाड़ियों की बात नहीं है। हम सब जानते हैं कि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हमेशा ही सभी फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अब बाकी खिलाड़ियों को भी अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभानी होगी।’

इन दोनों खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेला है और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, ‘इन दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेला है और हमने जो अपने घर में 18 लगातार सीरीज जीती थी उसमें भी इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन उच्च स्तरीय रहा था। कभी-कभी खिलाड़ी को खराब खेल खेलने की अनुमति होती है। ऐसा हर बार नहीं होगा कि कोई खिलाड़ी आपकी टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।’

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट की शुरुआत 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रही है। भले ही पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया जीत दर्ज ना कर पाई हो लेकिन अंतिम मैच में वो जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगी। रविचंद्रन अश्विन और जडेजा भी वानखेड़े टेस्ट में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

Exit mobile version