Rishabh Pant (Pic Source-X)
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अब दूसरे टेस्ट की शुरुआत 24 अक्टूबर से होने वाली है। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
रेयान टेन डोएशे के मुताबिक ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और उन्हीं को विकेटकीपिंग करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि, पहले टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग करते समय चोट लग गई थी। हालांकि बेहतरीन खिलाड़ी ने दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए।
रेयान टेन डोएशे ने दूसरे टेस्ट से पहले कहा कि, ‘दौड़ते समय ऋषभ पंत को घुटने में थोड़ा सा दर्द हो रहा था। हम उम्मीद करते हैं कि दूसरे टेस्ट से पहले वो पूरी तरह से फिट हो जाए और अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलते हुए नजर आए।’
न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट को किया था अपने नाम
बता दें कि, न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच को अपने नाम किया था। टीम इंडिया के खिलाड़ी पहले टेस्ट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 402 रन बनाए।
मेजबान ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की और 462 रन बनाए। टीम की ओर से ऋषभ पंत के अलावा सरफराज खान ने 150 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार पारी के बावजूद न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया। अब टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इसे अपने नाम करना बेहद जरूरी है। ऋषभ पंत खुद दूसरे टेस्ट में मैच विनिंग पारी खेलने को देखेंगे।