BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs NZ: कहीं खुशी तो कहीं गम…! हार के बाद गंभीर-रोहित हुए मायूस, तो न्यूजीलैंड टीम में खुशी की लहर

Gautam Gambhir, Rohit Sharma, Mitchell Santner & Rachin Ravindra (Photo Source: X)

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जा रहा था। आज खेल के तीसरे दिन ही न्यूजीलैंड ने 113 रनों से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 245 रनों पर ऑलआउट हो गई। मिचेल सैंटनर ने 13 विकेट अपने नाम कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।

भारत के खिलाफ मैच और सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड ने इतिहास रचा है। टीम 2012 के बाद भारत को टेस्ट सीरीज में उनके घर पर हराने वाली पहली टीम है। बता दें, इससे पहले भारत के खिलाफ सीरीज का पहला मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट जीता था। इस मैच के बाद ग्राउंड में फैंस को कहीं जीत की खुशी और कहीं हार का गम देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है।

IND vs NZ: हार के बाद लटके रोहित शर्मा-गौतम गंभीर के चेहरे

न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर काफी ज्यादा मायूस हो गए। दोनों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था कि वे हार के बाद कितने ज्यादा दुखी है।

Rohit Sharma and Gautam Gambhir in disbelief. pic.twitter.com/27MpBkjivf

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2024

जीत के बाद बहुत खुश है न्यूजीलैंड की टीम

भारत के खिलाफ जीत के बाद न्यूजीलैंड टीम की खुशी छिपाए नहीं छिप रही है। मैच के दौरान मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली, जो सुर्खियां बटोर रही है।

The bond between Mitchell Santner and Rachin Ravindra. 😄 pic.twitter.com/IJPRWYaBZN

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2024

THE GREATEST DAY IN NEW ZEALAND TEST HISTORY 🫡 pic.twitter.com/5bSSPg7amt

— Johns. (@CricCrazyJohns) October 26, 2024

भारत के लिए फाइनल की राह हुई मुश्किल

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। टीम आखिरी टेस्ट 1 नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी, जिसे उन्हें हर हाल में जीतना होगा। फिर टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। फाइनल में जगह पक्की करने के लिए टीम को यह सीरीज जीतनी भी जरूरी है। टीम पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 13 मैचों में 8 जीत, 98 पॉइंट्स और 62.82 के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, न्यूजीलैंड ने एक पायदान की छलांग लगाई है। टीम पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई। कीवी टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है।

Exit mobile version