BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs NEP: Yashasvi Jaiswal के शतक और आवेश-बिश्नोई की शानदार गेंदबाजी के आगे पस्त हुई नेपाल, सेमी फाइनल में पहुंचा भारत

#image_title

IND vs NEP (Photo Source: X/Twitter)

IND vs NEP: एशियन गेम्स 2023 का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला भारत और नेपाल के बीच 3 अक्टूबर को Pingfeng Campus Cricket Field, Hangzhou में खेला गया। भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने (IND vs NEP) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल के शानदार शतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बोर्ड पर लगाए थे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना पाई और भारत ने 23 रनों से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का शानदार आगाज कर दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची गई है।

IND vs NEP: यशस्वी और रिंकू सिंह ने बरसाए बल्ले से रन

(IND vs NEP) नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शानदार शुरूआत मिली। ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 103 रनों की शानदार साझेदारी हुई। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 23 गेंदों में 25 रन की पारी खेल 10वें ओवर में दीपेंद्र सिंह के हाथों आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली।

वहीं शिवम दुबे ने 19 गेंदों में 25 रन और रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 37 रनों की नाबाद अहम पारी खेली। नेपाल के गेंदबाजों की बात करें तो दीपेंद्र सिंह ने सर्वाधिक दो विकेट अपने नाम किया। वहीं सोमपल कामी और संदीप लामिछाने के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

आवेश खान और रवि बिश्नोई ने गेंदबाजी से बिखेरा जलवा

(IND vs NEP) भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल को शुरूआत अच्छी नहीं मिली। चौथे ही ओवर में आसिफ शेख (10 रन) पर आवेश खान के हाथों आउट हो गए। नेपाल के लिए कुशल भुर्टेल ने (28 रन), कुशाल मल्ला (29 रन), दीपेंद्र सिंह (32 रन), और सुंदीप जोरा ने (29 रन) की अहम पारियां जरूर खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

आवेश खान ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। इनके अलावा अर्शदीप सिंह के नाम 2 विकेट और साई किशोरे के नाम 1 विकेट शामिल रहा।

Exit mobile version