BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs NEP, Quarter Final 1 Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

IND vs NEP, Quarter Final 1 Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

#image_title

Asian Games 2023 Cricket: Quarter Final 1 (Image Credit- Twitter)

INDIA vs NEPAL Match Prediction: चीन में जारी 19वें एशियन गेम्स में 3 अक्टूबर, मंगलवार को भारत और नेपाल के बीच पहला क्वार्टरफाइनल मैच खेला जाएगा। बता दें कि इस मुकाबले के लिए भारत ने सीधे क्वालिफाई किया है तो वहीं नेपाल ने क्वालिफायर्स मैचों में शानदार प्रदर्शन कर, यहां तक का सफर तय किया है, जिसमें मंगोलिया के खिलाफ 273 रनों से मिली जीत भी शामिल है। तो आइए जानते हैं कि इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है।


मैच जानकारी (Match Details):

तारीख व दिन– 3 अक्टूबर, मंगलवार

स्थान- पिंगफैंग कैंपस क्रिकेट फील्ड, हांगझोउ

मैच शुरू होने का समय– सुबह 6.30 बजे से

किस टीम का जीत का पलड़ा भारीभारत


मैच के लिए दोनों टीमों (IND vs NEP) की संभावित (Probable) प्लेइंग इलेवन (Playing XIs):

भारत (IND):

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दूबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाॅशिंगटन सुंदर, रवि विश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।

नेपाल (NEP):

कुशल भुरतेल, आसिफ शेख, कुशल मल्ला, रोहित पौडेल (कप्तान), दिपेंद्र सिंह, विनोद भंडारी (विकेटकीपर), सुंदीप जोरा, गुलशन झा, सोमपाल कामी, अबिनाश बोहरा और संदीप लामिचाने।


IND vs NEP पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

पिंगफैंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में अभी तक जितने मैच हुए हैं उनमें रनों की बारिश देखने को मिली है। मैदान पर टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना कप्तानों का शानदार फैसला हो सकता है। 220 रनों के टारगेट का आसानी से बचाव किया जा सकता है।

INDIA vs NEPAL मैच प्रिडिक्शन, भारतीय टीम जीत सकती है मैच:

भारत मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है और पावरप्ले में टीम 50 से 60 और कुल स्कोर 225 से 245 रनों के बीच बना सकती है। मैच में भारत की जीत होगी।

तो वहीं दूसरी स्थिति में नेपाल मैच में टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है और पावरप्ले में टीम 30 से 40 और कुल स्कोर 155 से 175 रनों के बीच बना सकती है। मैच में भारत की जीत होगी।

Exit mobile version