BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs NEP मैच में Javagal Srinath अपने नाम करेंगे खास रिकॉर्ड, निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका

IND vs NEP मैच में Javagal Srinath अपने नाम करेंगे खास रिकॉर्ड, निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका

#image_title

Javagal Srinath (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 का पांचवा मैच आज भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। एक ओर भारत जहां इस मुकाबले को जीतकर सुपर 4 में जगह बनाने की कोशिश करेगा तो वहीं नेपाल भी इस मुकाबले को हार हाल में जीतकर दूसरी हार से बचने की कोशिश करेगा।

वहीं यह मैच भारत के पूर्व खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ के लिए भी काफी खास होगा। दरअसल इस मुकाबले में वह मत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे और अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज करने वाले हैं, जो अब तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने दर्ज नहीं की है।

दरअसल जवागल श्रीनाथ का ICC मैच रेफरी के तौर पर यह 250 वां वनडे मुकाबला होगा। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे और ओवरऑल वह चौथे ICC मैच रेफरी होंगे। श्रीनाथ से पहले यह रिकॉर्ड रंजन मदुगले, क्रिश ब्रॉड और जेफ़ क्रो के नाम दर्ज है। वहीं इस उपलब्धि पर जवागल श्रीनाथ ने ख़ुशी जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

एक मैच रेफरी के तौर पर इस मुकाम पर पहुंच कर बहुत अच्छा लग रहा है- जवागल श्रीनाथ

बता दें जवागल श्रीनाथ ने कहा कि, एक मैच रेफरी के तौर पर इस मुकाम पर पहुंच कर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे यह काम करते हुए 17 साल हो गए हैं और यह अविश्वसनीय है कि मैंने अब तक जितने भी वनडे मैच खेले हैं उससे कही अधिक आधिकारिक पद पर भूमिका निभाई है। मुझे अभी भी खेल से जुड़े रहने का मौका मिला है। मैंने 2006 में कोलंबो में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच में मैच रेफरी के तौर पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और तब से मैंने शानदार व्यक्त बिताया है।

वहीं जवागल श्रीनाथ के इस उपलब्धि पर ICC अंपायर और मैनेजर सिन ईजी ने बधाई देते हुए कहा कि, श्रीनाथ ने एक खिलाड़ी से मैच रेफरी के तौर पर खूबसूरती से बदलाव किया है और हम भाग्यशाली है कि वह हमारे एलिट पैनल में हैं। उनका अनुभव और खिलाड़ियों का उनके प्रति सम्मान काफी महत्वपूर्ण है। ICC की ओर से मैं जवागल को इस खास उपलब्धि तक पहुंचने के लिए बधाई देता हूं।

यहां पढ़ें: Asia Cup 2023: नेपाल के कप्तान ने भरी मीडिया के बीच रोहित और विराट को दी चेतावनी

Exit mobile version