Shreyas Iyer (Photo Source: X/Twitter)
ICC Cricket World Cup 2023: भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 45वां व आखिरी लीग मुकाबला आज 12 नवंबर, रविवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के सामने जीत के लिए 411 रनों का लक्ष्य रखा है।
भारत के लिए आज ऊपरी क्रम के सभी बल्लेबाजों ने 50 रनों से अधिक का स्कोर किया। जिसकी बदौलत टीम इंडिया नीदरलैंड के सामने इस विशाल लक्ष्य रखने में कामयाब रही है। तो वहीं भारत के लिए मैच में श्रेयस अय्यर व केएल राहुल ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली है।
Fireworks all over Bengaluru by Indian batters, they have crossed the 400-run milestone for the second time in World Cup history and the seventh time in ODI history. pic.twitter.com/rM9ZUCQG88
Fireworks all over Bengaluru by Indian batters, they have crossed the 400-run milestone for the second time in World Cup history and the seventh time in ODI history. pic.twitter.com/rM9ZUCQG88
— CricTracker (@Cricketracker) November 12, 2023
— CricTracker (@Cricketracker) November 12, 2023
भारत बनाम नीदरलैंड, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 45, पहली पारी का हाल:
बता दें कि मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए। मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों में 128* और केएल राहुल ने 64 गेंदों में 102* रनों की बेहतरीन शतकीय पारियां खेली। तो वहीं इससे पहले टीम इंडिया के लिए ओपनर रोहित शर्मा (61) और शुभमन गिल (51) ने भी अर्धशतक जमाए, तो विराट कोहली के बल्ले से 51 रन निकले।
दूसरी ओर, आपको नीदरलैंड की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो स्पिनर रुलौफ वान डर मर्व को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजी काफी महंगे साबित रहे। मुकाबले में बास डे लीड को सर्वाधिक 2 विकेट मिले, तो पाॅल वान मीकेरन व वान डर मर्व को 1-1 विकेट मिला।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या नीदरलैंड क्रिकेट टीम, भारत से मिले इस विशाल लक्ष्य का पीछा कर पाती है नहीं?