BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs NED: फैंस को मिला दीवाली तोहफा… अय्यर-राहुल का शतक, गेंदबाजों का कमाल, भारत की लगातार 9वीं जीत

IND vs NED फैंस को मिला दीवाली तोहफा अय्यर-राहुल का शतक गेंदबाजों का कमाल भारत की लगातार 9वीं जीत

#image_title

Team India (Photo Source: X/Twitter)

IND vs NED: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 ग्रुप स्टेज राउंड का आखिरी मुकाबला भारत और नीदरलैंड्स के बीच 12 नवंबर को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला गया। चिन्नास्वामी के मैदान में भारतीय बल्लेबाज कोहराम मचाते हुए नजर आए।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बोर्ड पर लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स 47.5 ओवरों में 250 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 160 रनों से नीदरलैंड्स को मात देकर टूर्नामेंट की लगातार नौवीं जीत दर्ज की।

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने जड़ा शतक

नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई। शुभमन गिल ने 32 गेंदों में 51 रन और रोहित शर्मा ने 54 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली।

विराट कोहली ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए 56 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। जिसके बाद फिर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी हुई। केएल राहुल ने 64 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 102 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 94 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 128 रनों की नाबाद पारी खेली।

यह भी पढ़े- IND vs NED: Shreyas Iyer ने तूफानी बल्लेबाजी से लगाई नीदरलैंड्स की क्लास, जड़ा वर्ल्ड कप का पहला शतक

250 रनों में ऑलआउट हुई नीदरलैंड्स की टीम

IND vs NED, मोहम्मद सिराज ने वेस्ले बर्रेसी का शिकार कर नीदरलैंड्स को पहला झटका दिया था। जिसके बाद कॉलिन एकरमैन और मैक्स ओ डाउड अच्छी पारी खेल कर विकेट गंवा बैठे। कॉलिन एकरमैन (35 रन) पर कुलदीप यादव और मैक्स ओ डाउड (30 रन) पर रवींद्र जडेजा के शिकार बन गए। जसप्रीत बुमराह ने बास डी लीडे को (12 रन) पर पवेलियन भेज नीदरलैंड्स को पांचवां झटका दिया था।

नीदरलैंड्स ने 144 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। साइब्रांड एंगेलब्रेचेट ने टीम के लिए (45 रन) और तेजा निदामानुरू ने सर्वाधिक ( 54रन) की पारी टीम के लिए खेली। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

IND vs NED: यहां देखें भारत की जीत के बाद फैंस के रिएक्शन-

दीपोत्सव 🪔 के महापर्व पर टीम भारत की रनों की आतिशबाजी!

नीदरलैंड के विरुद्ध शानदार जीत दर्ज करने पर भारतीय टीम और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।

हमारी टीम का यह विजय अभियान अविराम जारी रहे।

जय हो!🏏🇮🇳#INDvNED pic.twitter.com/Kydbt3S9zs

— Avinash Joshi (@ajrajbjp) November 12, 2023

A perfect finish in the group stage for Team India, 9 wins in 9 matches. @ShreyasIyer15 and @klrahul’s centuries today will further boost the confidence of the batting unit heading into the knockouts. May the winning streak continue! 🤞🇮🇳#INDvNED
Congratulations India 🇮🇳 pic.twitter.com/rWKCdeWm6V

— Deepak Tiwari National Vice President (IHRCCO)🇮🇳 (@DeepakT06147756) November 12, 2023

शानदार शुभ जीत की बहुत-बहुत बधाई #TeamIndia #INDvNED #CWC2023 pic.twitter.com/bc8qBVo3IA

— Punama Ram (@impunama) November 12, 2023

INDIA RECORD BY A MASSIVE 1⃣6⃣0⃣ RUN VICTORY 🔥

Shreyas Iyer & KL Rahul smash centuries 💯 as India make it 9⃣ wins in a row. 😮🙌#INDvNED @BCCI pic.twitter.com/FmV6ykdWpn

— Dugout Stories (@DugoutStories) November 12, 2023

Ek 50 tera, ek mera”
“Ek wicket tera, ek mera”#INDvNED #NEDvIND #CWC23#ShreyasIyer #WorldCup23#ViratKohli #RohitSharma pic.twitter.com/DWjp77evH5


— Avinav Nandi 🇮🇳 (@nandi_avinav_) November 12, 2023

And that’s how Team India wishes the country a Happy Diwali.✨🇮🇳#HappyDiwali

Exit mobile version