
Providence Stadium, Guyana (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस बड़े मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। ऐसे में फैंस इस बात को लेकर चिंतित हैं कि ये मुकाबला हो पाएगा या नहीं क्योंकि इस मैच के लिए आईसीसी ने कोई रिजर्व डे नहीं रखा है। मैच नहीं होने पर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि वह सुपर-8 राउंड में ग्रुप टॉपर रही थी।
IND vs ENG: मैच के समय कैसा रहेगा गयाना का मौसम?
मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, गयाना में आज दिन भर 70% तक बारिश की संभावना है। शहर में सुबह 9 बजे 40%, सुबह 10 बजे 66%, सुबह 11 बजे 75% और दोपहर 12 बजे 50% तक बारिश की आशंका है। मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होना है, शुरुआती 3 घंटे तक बारिश की 50% से ज्यादा संभावना है। यानी पूर्वानुमान के अनुसार बारिश हुई तो मैच अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सकेगा।
IND vs ENG: मैच रिजल्ट के लिए कम से कम 10 ओवर का खेल जरूरी
वैसे तो किसी बारिश से बाधित टी-20 मैच में DLS मेथड के इस्तेमाल से रिजल्ट निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 5-5 ओवर का खेल जरूरी होता है। लेकिन ICC के नियमों के मुताबिक, किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में DLS मेथड के लिए कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है।
आज के इस सेमीफाइनल में अगर बारिश हुई तो नतीजा निकालने के लिए 10-10 ओवर का खेल जरूरी है। एक पारी के 10 ओवर फेंकने के लिए 45 से 55 मिनट का टाइम मिलता है। डेढ़ से दो घंटे में 10-10 ओवर का मैच पूरा हो सकता है, यानी गयाना में 2 घंटे का खेल भी हुआ तो सेमीफाइनल पूरा हो सकता है।
आपको बता दें कि इस टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में अफ़्रीकी टीम ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर से सेमीफाइनल में जगह पक्की की। साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में सेमीफाइनल-2 जीतने वाले भारत या इंग्लैंड में से किसी से 29 जून को भिड़ेगा।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

