BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs ENG: Tom Hartley के प्रदर्शन को लेकर उनके पिता Bill Hartley ने किया बड़ा खुलासा

Tom Hartley (Pic Source-Twitter)

हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया और पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से युवा स्पिनर Tom Hartley ने कमाल की गेंदबाजी की थी और दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए थे। भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज उनके खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया था।

Tom Hartley के पिता Bill Hartley ने कहा कि नर्सरी में अभी भी ऐसी कई चीजे हैं जिससे सही तरीके से नहीं देखा जा रहा है। यही नहीं उन्होंने युवा स्पिनर के उस समय को भी याद किया जब वो काफी अच्छा फुटबॉल खेलते थे।

Bill Hartley ने कहा कि, ‘जब Mike Atherton ने पहले सुबह Tom को कैप दी तो उन्होंने टॉम से कहा कि यह इंग्लैंड क्रिकेट के वातावरण में आने का सबसे सही समय है और इससे बेहतर टाइम आपके लिए और कुछ नहीं हो सकता है। पहली पारी के दौरान टॉम ने अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव किए थे जो उनके लिए काफी मददगार साबित हुए।

Tom ने यह भी कहा था कि जीतन पटेल जो इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी कोच है और जैक लीच ने उन्हें काफी नई चीजों के बारे में बताया और टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी युवा स्पिनर का काफी साथ दिया।’

यह अनुभव काफी शानदार था: Tom Hartley

Tom Hartley ने आगे कहा कि, ‘बचपन में टॉम ने भागने का और कैच का काफी अभ्यास किया था। उन्होंने और भी खेल काफी खेले थे। उन्होंने तैराकी भी सीखी थी और फुटबॉल भी खेला था और साथ ही रग्बी में भी भाग लिया था। मुझे लगता है कि जैसे उन्होंने अपने बचपन के दिनों में कई खेल खेले हैं इससे उनके शरीर में भी काफी बदलाव आया है।

बचपन में उन्हें कोचिंग भी काफी अच्छी मिली थी। Ormskirk Cricket Club जबरदस्त था। वो सीनियर क्रिकेट काफी छोटी उम्र से ही खेल रहे थे और उनका प्रदर्शन सच में काफी अच्छा था। अच्छा हुआ कि उन्होंने पिछली रात को ही मैच खत्म कर दिया था अगर यह मैच अगली सुबह तक खेला जाता तो मुझे काफी प्रेशर होता।’

Exit mobile version