Rohit Sharma (Image Credit- Jio Cinema)
इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत तो काफी खराब की थी लेकिन इस समय टीम काफी अच्छी स्थिति में है। इस समय तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खेला जा रहा है।
खेल के पहले दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 196 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए सिर्फ महत्वपूर्ण पारी ही नहीं खेली बल्कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के छक्कों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा।
जैसे ही रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी का दूसरा छक्का जड़ा वैसे ही भारतीय कप्तान ने महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट में 78 छक्कों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। बता दें, टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भारतीय टीम की ओर से वीरेंद्र सहवाग का है। उन्होंने टेस्ट प्रारूप में 91 छक्के जड़े हैं। रोहित शर्मा ने सभी प्रारूपों को मिलाकर अभी तक 590 छक्के जड़ दिए हैं।
टी20 में रोहित शर्मा ने 143 पारियों में 190 छक्के लगाए हैं जबकि वनडे में उन्होंने 254 पारी में 323 छक्के जड़े हैं। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 179 पारियों में 128 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक 97 पारियों में 79 छक्के लगाए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे: जय शाह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम के नाम की सेरेमनी के दौरान कहा कि, ‘लोग चाह रहे थे कि मैं वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए बोलूं। भले ही हम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल हार गए हो लेकिन हमने सभी लोगों का दिल जीत और साथ ही लगातार 10 मैच भी।मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जरूर अपने नाम करेगी।’
फिलहाल 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने जीता था जबकि दूसरे को भारतीय टीम ने अपने नाम किया। अब देखना यह है कि इस तीसरे टेस्ट को कौनसी टीम अपने नाम करती है?