Joe Root Sachin Tendulkar (Photo Source:: X/Twitter)
IND vs ENG, Joe Root Breaks Sachin Tendulkar Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। टीम इंडिया पहले दिन शानदार नजर आई। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 240 रनों पर ऑलआउट हो गई।
टीम इंडिया ने पहले दिन के अंत तक एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। जो रूट (Joe Root) पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। जो रूट (29 रन) पर रवींद्र जडेजा के हाथों आउट हो गए। लेकिन इस पारी से उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Joe Root ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
जो रूट (Joe Root) भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले जो रूट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र 10 रन ही दूर थे। सचिन तेंदुलकर ने 53 पारियों में 51.73 के औसत से 2535 रन बनाए हैं।
जो रूट (Joe Root) 46 पारियों में 62.31 के औसत से 2555 रन (9 शतक और 10 अर्धशतक) बनाकर टॉप पर आ गए हैं। जो रूट ने साथ ही भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन के रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।
पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का रहा बोलबाला
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम स्ट्रगल करती हुई नजर आई। बेन स्टोक्स ने 88 गेंदों में 70 रन की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट अपने नाम किया। वहीं जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।
पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा (24 रन) पर पवेलियन लौट गए। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई। यशस्वी जायसवाल (76*) और शुभमन गिल (14*) रन पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है। दूसरे दिन दोनों ही बल्लेबाज खेल को आगे ले जाना जाते हुए बड़ी साझेदारी निभाना चाहेंगे।