Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)
भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। पांचवें टेस्ट के खेल का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा। पांचवे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज Devdutt Padikkal ने बाउंड्री के पास काफी अच्छा कैच पकड़ा। युवा खिलाड़ी के कैच को देख भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी हैरान रह गए।
बता दें, रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर टॉम हार्टले डीप मिडविकेट की ओर बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे। हालांकि बाउंड्री लाइन के पास खड़े Devdutt Padikkal ने काफी अच्छी तरह से इस कैच को पूरा किया। जैसे ही युवा खिलाड़ी ने इस कैच को पकड़ा रोहित शर्मा भी काफी उत्साहित हो गए और उन्हें यह बोलते हुए सुना गया, ‘क्या है यार ये’
यह रही वीडियो:
I. C. Y. M. I!
1⃣ Over
2⃣ Wickets
2⃣ Brilliant Catches
R Ashwin 🤝 Devdutt Padikkal 🤝 Rohit Sharma
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @ashwinravi99 | @devdpd07 | @ImRo45 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TDfvYLRDEo
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
मैच की बात की जाए तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 218 रन बनाए। भारतीय टीम के स्पिनर्स ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और इंग्लैंड के ऊपर दबाव बनाए रखा। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज Zak Crawley ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और एक छक्का जड़ा।
Zak Crawley के अलावा बेन डकेट ने 27 रनों का योगदान दिया जबकि जो रूट ने 26 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 29 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि बेन फॉक्स ने 24 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम के स्पिनर्स ने इस मैच में सभी 10 विकेट झटके। कुलदीप यादव ने 15 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट हासिल किए। एक विकेट रवींद्र जडेजा ने हासिल किया।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा 83 गेंदो में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 52* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि शुभमन गिल ने 39 गेंदो में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 26* रन बना लिए है। इस मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 58 गेंदो में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 रनों की विस्फोटक पारी खेली। यशस्वी ने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। खेल का दूसरा दिन दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।