Ben Stokes Aakash Chopra (Photo Source: X/Twitter)
Aakash Chopra on Ben Stokes Captaincy: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक अंदाज में खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला गया, जिसमें भारत ने 106 रनों से जीत दर्ज की। टीम इंडिया के जीत के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं। आकाश चोपड़ा का कहना है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने गेंदबाजों का सही से उपयोग नहीं किया।
वे पिच को समझ नहीं पाए- आकाश चोपड़ा
विशाखापट्टनम टेस्ट के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘क्या वे (इंग्लैंड) गेंदबाजी में भी बैज़बॉल अप्रोच को फॉलो करते हैं? वे कभी-कभी थोड़े नए तरीके से फील्ड रखते है। मुझे वह पसंद है क्योंकि यह आपको बार-बार सोचने पर मजबूर करता है। हालांकि, इसके अलावा, मुझे कोई आक्रामक कप्तानी नहीं दिख रही है।’
आकाश चोपड़ा ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले 60 ओवरों में भारत के खिलाफ रेहान अहमद का उपयोग ना करने की फैसले की भी कड़ी निंदा की। आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘उनके फील्ड प्लेसमेंट और उनके गेंदबाजों के उपयोग के साथ, कप्तानी बिल्कुल भी आक्रामक नहीं है। पहले दिन, उन्होंने पहले 60 ओवरों के लिए रेहान अहमद का उपयोग नहीं किया। वह भूल गए कि उनके पास एक लेग स्पिनर था।’
आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि इंग्लैंड की टीम पिच को ठीक तरह से समझ नहीं पाई। साथ ही बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की टीम एक तेज गेंदबाज के साथ उतरी थी। आकाश चोपड़ा को इंग्लैंड का यह फैसला भी बहुत खटका है। ‘एक बड़ी भूल यह थी कि आपने दो तेज गेंदबाजों को नहीं खिलाया। आप एक तेज गेंदबाज के साथ गए। और साथ ही ऑल-स्पिन अटैक के साथ जाना चाहते थे, यह पिच को समझने में विफलता है।’