India vs England, 5th Test (Image Credit- Twitter X)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला के HPCA स्टेडिमय में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम की पहली पारी, भारतीय गेंदबाजी के सामने मात्र 218 रनों पर ढेर हो गई है।
तो वहीं मैच में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इंग्लैंड के टाॅप ऑर्डर के साथ मिडिल ऑर्डर की भी कमर तोड़ कर रख दी है। इंग्लैंड के टाॅप ऑर्डर के पांच बल्लेबाजों में से चार बल्लेबाजों को कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
कुलदीप ने मैच में जैक क्राॅली (79), बेन डेकट (27), ओली पोप (11), जाॅनी बेयरस्टो (29) और बेन स्टोक्स (0) के विकेट निकालकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। कुलदीप ने मैच में 15 ओवर में 72 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए हैं। तो वहीं यह कुलदीप का टेस्ट क्रिकेट में कुल 5वां पांच विकेट हाॅल है। कुलदीप के अलावा अपना 100वां मैच खेल रहे अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 51 रन देकर 4 विकेट झटके, तो रविंद्र जडेजा को सिर्फ 1 विकेट मिला।
जैक क्राॅली रहे इंग्लैंड की पहली पारी के टाॅप स्कोरर
बता दें कि मैच में टाॅस जीतकर इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी करने का फैसला एकदम गलत साबित हुआ है। इंग्लैंड के लिए सिर्फ जैक क्राॅली ही 79 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका।
हालांकि, पहले विकेट के लिए क्राॅली और डकेट ने 64 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद किसी भी खिलाड़ी के बीच कोई भी साझेदारी देखने को नहीं मिली। भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने एक बार फिर इंग्लैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह फेल साबित हुई। इंग्लैंड टीम की पहली पारी के दस के दस विकेट भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने अपने नाम किए।