Skip to main content

ताजा खबर

IND vs ENG, 3rd Test: ‘गेंदबाजी में Class…’- इंग्लैंड को 434 रनों से मात देने के बाद Rohit Sharma का बड़ा बयान

IND vs ENG 3rd Test गेंदबाजी में Class- इंग्लैंड को 434 रनों से मात देने के बाद Rohit Sharma का बड़ा बयान

Rohit Sharma & Indian Team (Photo Source: X/Twitter)

IND vs ENG, 3rd Test: Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 434 रनों से शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने पहली पारी में रोहित शर्मा (131) और रवींद्र जडेजा (112) की शतकीय पारी के बल पर 445 रन बोर्ड पर लगाए थे। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 319 रनों पर ऑलआउट हो गई। बेन डकेट ने टीम के लिए सर्वाधिक 153 रन बनाए थे। सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया, वहीं रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।

भारत ने दूसरी पारी 434 रनों पर घोषित की।  यशस्वी जायसवाल (214*), शुभमन गिल (91) और सरफराज खान ने (68*) रन बनाए। इंग्लैंड 557 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 122 रनों पर ऑलआउट हो गई। तीसरे टेस्ट में जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आ रहे हैं। गेंदबाजों की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

मुझे बहुत गर्व है- Rohit Sharma

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में शुरूआत में शानदार नजर आ रही थी। लेकिन फिर खेल के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और मेहमान टीम 319 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जीत के लिए 557 रनों का पीछा करना चुनौती भरा था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को किसी भी तरह की कोई उम्मीद नहीं दी। रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किया, वहीं कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए।

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जमकर गेंदबाजों की तारीफ करते हुए नजर आए। पोस्ट मैच प्रजेंटेंशन में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमारी गेंदबाजी में क्लास है, मैसेज शांत रहने का था और अगले दिन हमने जिस तरह से वापसी की, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है। जब ये चीजें घटित होती हैं, तो खुशी होती है।’

मैं चाहता हूं वो अच्छा प्रदर्शन करता रहे- रोहित शर्मा

भारतीय युवा यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी 10 रन पर आउट हो गए थे। लेकिन फिर दूसरी पारी में 236 गेंदों में 14 चौके और 12 छक्कों की मदद से 214 रनों की पारी खेली। यह यशस्वी जायसवाल के करियर का दूसरा दोहरा शतक भी है।

रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने उनके बारे में बहुत कुछ बोला है, विजाग में भी, चेंजरूम के बाहर के लोगों ने भी बोला है। मैं उसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता, उसने अपने करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की है, मैं चाहता हूं कि वह अच्छा प्रदर्शन करता रहे, वह अच्छा खिलाड़ी है।’

আরো ताजा खबर

SA20 2025: जाने शेड्यूल, स्क्वॉड, लाइव स्ट्रीमिंग, ब्रॉडकास्टर्स और बाकी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में यहां

SA20 2024 (Photo Source: X/Twitter)SA20 का पहला दो सीजन सफल रहा था और अब इसका तीसरा संस्करण भी 9 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस शानदार टूर्नामेंट के पहले...

Champions Trophy 2025: ECB ने इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान मैच के बहिष्कार की ब्रिटिश नेताओं की याचिका को किया खारिज

England and Wales Cricket Board (Image Source: ECB)ब्रिटिश राजनेताओं के एक ग्रुप ने फरवरी में होने वाले आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबला का बहिष्कार करने का...

SA20 लीग को IPL के जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट बनने के लिए क्या करना होगा? एबी डिविलियर्स ने बताया प्लान

AB de Villiers (Pic Source X)2025 का SA20 टूर्नामेंट 9 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है। छह टीमों का यह टूर्नामेंट लगभग पूरे महीने तक चलेगा। इस टूर्नामेंट...

Suryakumar Yadav ने शुरू कर दिया अपना काम, इस तस्वीर के जरिए इंग्लैंड टीम को डराने का किया काम

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)जल्द ही Suryakumar Yadav साल की पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर उन्होंने कड़ी तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही SKY ने...