BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs ENG, 2nd Test: चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं उतरेंगे Joe Root..? एंडरसन ने दिया बड़ा अपडेट

IND vs ENG, 2nd Test: चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं उतरेंगे Joe Root..? एंडरसन ने दिया बड़ा अपडेट

IND vs ENG, 2nd Test: चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं उतरेंगे Joe Root..? एंडरसन ने दिया बड़ा अपडेट

James Anderson Joe Root (Photo Source: X/Twitter)

IND vs ENG, 2nd Test Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच रोमांचक अंदाज में विजाग में खेला जा रहा है। इंग्लैंड को जीत के लिए भारत ने 399 रनों का लक्ष्य दिया है। तीसरे दिन के खेल के बाद अब इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन और भारत को जीत के लिए 9 विकेट की जरूरत है। चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की मंशा भारत पर दबाव बनाने की होगी।

इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) को तीसरे दिन मॉर्निंग सेशन के दौरान उंगली में चोट लग गई। जो रूट टॉम हार्टले की गेंद पर शुभमन गिल का कैच पकड़ने का प्रयास कर रहे थे, जिस दौरान उन्हें चोट लग गई। चोट के बाद जो रूट मैदान से बाहर चले गए थे।

जेम्स एंडरसन ने दिया बड़ा अपडेट

खबरें आ रही थी कि इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में Joe Root बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो रूट बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट है। जो रूट (Joe Root) की चोट को लेकर उनके साथी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन ने बड़ा खुलासा किया है। जेम्स एंडरसन ने ESPNcricinfo पर बात करते हुए बताया, ‘उसकी उंगली ठीक नहीं है। उसे सुबह ट्रेनिंग के दौरान फिर उसी उंगली में मैदान में चोट लग गई।’

जेम्स एंडरसन ने आगे कहा,  ‘मुझे नहीं लगता कि कोई चिंता की बात है। बस कन्फर्म कर रहे हैं कि कल के लिए जितना अच्छा रहे उतना सही है। हमें बल्लेबाजी में उसकी जरूरत पड़ेगी। इसलिए कन्फर्म कर रहे हैं कि वह बल्ला पकड़ सकें। कोई और बाहरी जोखिम लेने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह बल्लेबाजी के लिए सही रहे।’

वहीं बात मैच की करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर 396 रन बनाए थे। इंग्लैंड पहली पारी में जसप्रीत बुमराह के 6 विकेट हॉल के आगे 253 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में शुभमन गिल के शतक के बल पर भारत ने 255 रन बनाए। इंग्लैंड ने तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। जैक क्रॉली (29*) और रेहान अहमद (9* रन) पर नाबाद है।

Exit mobile version