Sunil Gavaskar. (Image Source: BCCI X)
England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 7 मार्च को महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया। आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड इस समय धर्मशाला में जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में आमने-सामने है।
इस मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की टेस्ट क्रिकेट में उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि की सालगिरह को धर्मशाला में सेलिब्रेट किया है। आपको बता दें, सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने 7 मार्च 1987 को टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था।
Sunil Gavaskar ने BCCI को कहा शुक्रिया
इस ऐतिहासिक उपलब्धि की 37वीं वर्षगांठ पर, BCCI ने गावस्कर को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट के पहले दिन लंच के दौरान सम्मानित किया। गावस्कर को इस मौके पर कमेंट्री रूम में एक केक गिफ्ट किया गया। BCCI ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें गावस्कर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में उस दिन के महत्व पर बात करते हुए केक काटते हुए नजर आ रहे हैं।
सुनील गावस्कर ने कहा: “यह बहुत शानदार है। मैं इस दिन को याद रखने के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह मेरे लिए एक यादगार दिन है, आज के ही दिन 7 मार्च को मैंने 10,000 टेस्ट रनों के आंकड़े को छुआ था। जब मैं आज कमेंट्री बॉक्स में आया, तो मोहनदास मेमन ने मुझसे कहा कि आज का ही वो दिन था, जब मैंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक बनाया था।
इसलिए, बीसीसीआई का इसे याद रखना सच में बहुत शानदार है। साथ ही, आज अश्विन अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। यह सिर्फ मेरे या अश्विन के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी खास दिन है। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि हम इस टेस्ट मैच को एक और जीत के साथ समाप्त करें।”
यहां देखिए BCCI द्वारा शेयर किया गया वो वीडियो:
#OnThisDay in 1987, the legendary Sunil Gavaskar became the first cricketer to complete 1⃣0⃣0⃣0⃣0⃣ Test runs 👏 👏
Today, in the Comm Box, he celebrated that special moment in style 🎂#TeamIndia pic.twitter.com/dtFHo4ZuC3
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024