Indian Test Team (Photo Source: Getty Images)
IND vs ENG, 1st Test Match Preview: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पिछली टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। जो 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। वहीं इंग्लैंड ने पिछली टेस्ट सीरीज जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, जो 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी।
कोच ब्रैंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम डिफेंसिव नहीं चैलेंजिंग अप्रोच से क्रिकेट खेलते हुए नजर आती है। इंग्लैंड के प्लेइंग 11 में जैक लीच, रेहान अहमद और टॉम हार्टले जैसे खिलाड़ी शामिल है, जिन्हें ज्यादा अनुभव नहीं है। लेकिन जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो के रूप में टीम के पास अच्छा अनुभव है।
टीम इंडिया की बात करें तो विराट कोहली ने पर्सनल कारणों के चलते पहले दो टेस्ट मैचों से नाम वापस ले लिया है। रजत पाटिदार को विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया। घर पर इंग्लैंड का सामना करना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाला है जो अलग अप्रोच से क्रिकेट खेल रही है।
विराट कोहली के बाहर होने के बाद केएल राहुल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं केएस भरत विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे। भारत तीन स्पिनर्स के साथ जाना शायद पसंद नहीं करेगी। अश्विन और जडेजा पहले दो विकल्प होंगे वहीं अक्षर पटेल तीसरे विकल्प होंगे। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे।
IND vs ENG, 1st Test: राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिनरों को सहयोग प्रदान करते हुए नजर आएगी। पहले दिन से गेंद घूमते हुए नजर आ सकती है। टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही हो सकता है।
IND vs ENG, 1st Test: संभावित प्लेइंग 11
भारत (India):
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड (England):
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच
यहां देखें- India vs England 1st Test Match Dream 11 Prediction
IND vs ENG, 1st Test: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड
खेले गए मैच | 131 |
भारत ने जीता | 31 |
इंग्लैंड ने जीता | 50 |
ड्रा | 50 |
पहली बार कब खेला गया था मैच | 25 जून 1932 |
आखिरी मैच | 01 जुुलाई 2022 |
IND vs ENG, 1st Test: ब्रॉडकास्टिंग डिटेल्स
कब खेला जाएगा मैच | गुरूवार, 25 जनवरी – सोमवार, 29 जनवरी |
समय | 09:30 बजे (IST) |
लाइव स्ट्रीमिंग | JioCinema |
लाइव ब्रॉडकास्ट | Sports18 |