BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs ENG 2024: हैदराबाद में ओली पोप की यादगार पारी को लेकर अनिल कुंबले का बयान भारतीयों को कर सकता है परेशान

IND vs ENG 2024 हैदराबाद में ओली पोप की यादगार पारी को लेकर अनिल कुंबले का बयान भारतीयों को कर सकता है परेशान

#image_title

Ollie Pope and Anil Kumble. (Image Source: Getty Images/X)

England’s tour of India 2024, IND vs ENG: भारत के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने हैदराबाद में टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप (Ollie Pope) की शानदार शतकीय पारी की सराहना करते हुए इसे भारतीय धरती पर बेस्ट पारियों में से एक करार दिया।

आपको बता दें, ओली पोप (Ollie Pope) ने 196 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दूसरी पारी में 420 रनों का विशाल टोटल पोस्ट करने में मदद की। पोप ने 278 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौकों की मदद से 196 रन बनाए और भारत को पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में जीत के लिए इंग्लैंड को 231 रनों का लक्ष्य देने में अहम भूमिका निभाई।

Ollie Pope दोहरे शतक के हकदार थे: Anil Kumble

इंग्लैंड की दूसरी पारी के बाद स्पोर्ट्स18 से बात करते हुए अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने कहा कि ओली पोप (Ollie Pope) उनके दोहरे शतक के हकदार थे, और वह भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ तलवार के सहारे जिए और तलवार के सहारे मरे। पोप, जिन्होंने अपनी पारी के दौरान स्वीप और रिवर्स-स्वीप का बेहतरीन इस्तेमाल किया था, रिवर्स लैप का प्रयास करते समय जसप्रीत बुमराह के हाथों क्लीन बोल्ड हो गए।

अनिल कुंबले ने स्पोर्ट्स18 के हवाले से कहा: “यह बहुत अच्छा स्कोर है। इंग्लैंड 230 रन आगे है, आखिरी चार खिलाड़ियों ने 175 रन जोड़े। ओली पोप ने जाहिर तौर पर उन्हें रास्ता दिखाया और शानदार बल्लेबाजी की। पोप उस दोहरे शतक का पूरी तरह हकदार था। परन्तु वह तलवार के बल पर जीवित रहा और तलवार के द्वारा ही मारा गया।

‘भारत के सामने अब जीत के लिए पहाड़ जैसा स्कोर है’

हम सभी को उम्मीद थी कि जो रूट या बेन स्टोक्स भारत के लिए खतरनाक आदमी होंगे, लेकिन ओली पोप आए और उन्होंने जो किया वह बहुत खास था। बेहद शानदार पारी, यह शायद भारतीय धरती पर सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी। भारत के सामने अब जीत के लिए पहाड़ जैसा स्कोर है।”

Exit mobile version