Virat Kohli and Fans. (Image Source: Getty Images/X)
England’s tour of India 2024, IND vs ENG: भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की दुनिया भर में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और जब अपने देश की बात आती है, तो हर क्रिकेट फैन उन्हें मैदान पर एक्शन में देखने के लिए बेताब होता है।
टीम इंडिया इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है, और पहला टेस्ट मैच आज 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में एक्शन में न देखकर फैंस निराश और इमोशनल हो गए हैं।
हैदराबाद में Virat Kohli को मिस कर रहे हैं फैंस
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज ने व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है, और इस कारण वह हैदराबाद टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। इस बीच, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के दृश्य सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, क्योंकि फैंस इंग्लैंड के खिलाफ जारी हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए खूब नारे लगा रहे हैं।
एक फैन ने ANI के हवाले से कहा, “हम विराट कोहली को बहुत मिस कर रहे हैं, उनका तेलुगु प्रशंसकों का बहुत बड़ा फैन बेस है। हम उन्हें हैदराबाद में एक्शन में न देखकर बहुत मिस कर रहे हैं, लेकिन मैं कप्तान रोहित शर्मा को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’ वहीं एक अन्य फैन ने कहा, “भारत जीतेगा। निश्चित तौर पर भारत यह मैच जीतेगा।”
A fan said – “We really miss Virat Kohli in the first Two Test match and in Hyderabad because Telugu fans really miss him and Telugu fans have a huge fan base for Kohli. Hope he Comeback soon”. (ANI) pic.twitter.com/hzFgXjHz3J
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 25, 2024
इस बीच, भारत आर्मी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक क्लिप शेयर की है, जहां फैंस विराट कोहली के लिए नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। भारत आर्मी ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया: “हैदराबाद किंग कोहली को मिस कर रहा है”।
यहां देखिए वो वायरल वीडियो –
👑 Hyderabad misses you, King. #ViratKohli #INDvENG #INDvsENG #TeamIndia #BharatArmy #COTI🇮🇳 pic.twitter.com/TgFcbRrWjd
— The Bharat Army (@thebharatarmy) January 25, 2024