Ben Stokes and Steve Harmison. (Image Source: Getty Images)
England’s tour of India 2024, IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर आमने-सामने आ गए हैं।
स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) का मानना है कि भारत में खेली जाने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की जीत की संभावनाएं उनकी तैयारी पर निर्भर करेगी। क्रिकेट कमेंटेटर ने आगे कहा कि अगर इंग्लैंड 25 जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से तीन दिन पहले भारत आता है, तो बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की टीम, टीम इंडिया के खिलाफ 5-0 के अंतर से हार का हकदार है।
इंग्लैंड 5-0 से सीरीज हारने के हकदार हैं: Steve Harmison
स्टीव हार्मिसन ने TALKSport क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा: “अगर इंग्लैंड तीन दिन पहले भारत जाता है, तो वे 5-0 से सीरीज हारने के हकदार हैं, वे सच में मात खाने के काबिल हैं। मैं एक बूढ़ा आदमी हूं। और वे यही कहने जा रहे हैं: ‘समय बदल गया है, खेल बदल गया है।’
यहां पढ़िए: कायरन पोलार्ड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया
लेकिन मैं आपको बताता हूं, तैयारी नहीं बदली है। आप भारत में न तो कम तैयारी के साथ नहीं जा सकते, और ना ही बहुत अधिक तैयारी के साथ जा सकते हैं। आप भारत में छह सप्ताह पहले पहुंच सकते हैं, जिसके बावजूद आप उस इमोशन के लिए तैयार नहीं हो सकते हैं।”
Ben Stokes ने स्टीव हार्मिसन पर किया पलटवार
जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अब स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे भारत की दौरे से पहले अबू धाबी में एक कैंप लगाएंगे और यह टेस्ट सीरीज के लिए उनकी तैयारी काफी होनी चाहिए।
बेन स्टोक्स ने X पर लिखा: “गुड जॉब, हम पहले टेस्ट से पहले और अधिक ट्रेनिंग के लिए भारत जाने से पहले एक ट्रेनिंग कैंप के लिए अबू धाबी जा रहे हैं, है ना।” आपको बता दें, हैदराबाद, विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की मेजबानी करेंगे।
Good job we’re going to Abu Dhabi for a training camp before we go to India for even more training before that 1st test then isn’t it. https://t.co/2Q0qCOEbFO
— Ben Stokes (@benstokes38) December 28, 2023