Aakash Chopra and Jasprit Bumrah. (Image Source: Instagram/Getty Images)
England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तारीफ करते हुए उन्हें ‘सुपरमैन’ करार दिया है।
इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को टॉप पर पहुंचा दिया था। बुमराह ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की पहली पारी में 6 विकेट चटकाकर उन्हें मैच में पीछे धकेल दिया था।
Jasprit Bumrah सुपरमैन हैं: Aakash Chopra
मैच की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 396 रन बनाए थे, जिसके बाद बुमराह के कारनामे के कारण इंग्लैंड क्रिकेट टीम 253 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस बीच, आकाश चोपड़ा ने बुमराह की गेंद के साथ अद्भुत कला की जमकर तारीफ करते हुए भारतीय स्टार को इतिहास के सबसे बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक बताया।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “हम अपनी आंखों के सामने जो देख रहे हैं, वह खेल के इतिहास के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक का चरम प्रदर्शन है। जसप्रीत बुमराह गेंद के साथ बेहद शानदार थे। उन्होंने सपाट विकेट पर 6 विकेट चटकाए। जो रूट को अपना शिकार बनाया, और निचले क्रम का सफाया किया और ओली पोप को 2024 की बेस्ट गेंद से क्लीन बोल्ड किया। बुमराह के पास दोनों दिशाओं में रिवर्स करने का दुर्लभ कौशल भी है।
“वह बेहद अविश्वसनीय था”
जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया। बेन स्टोक्स के हाव-भाव ऐसे थे जैसे कि जब वह आउट हुए तो बुमराह ने उन्हें धोखा दिया हो। ऐसा लग रहा था जैसे उन्होंने गेंद को टप्पा खाने के बाद देखा ही नहीं और सीधे जाकर उनके स्टंप्स पर जा लगी – ‘मैं यह बल्ला नहीं रखना चाहता, इसे अपने पास ही रखो।’ वह बेहद अविश्वसनीय था।”