Shoaib Bashir. (Image Source: Getty Images)
England’s tour of India 2024, IND vs ENG: बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) कल रात 21 जनवरी को हैदराबाद पहुंची, जहां वे आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेजबान भारत का सामना करेंगे।
हालांकि, 25 जनवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) अपने युवा ऑफस्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) के बिना भारत पहुंची। दरअसल, समरसेट के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अनकैप्ड ऑफस्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) के माता-पिता पाकिस्तानी मूल के हैं, जिस कारण उनका वीजा क्लियर नहीं हो पाया।
अब तक भारत नहीं पहुंचे Shoaib Bashir
शोएब बशीर (Shoaib Bashir) वीजा मुद्दों के कारण UAE में ही फंस गए हैं, जहां इंग्लैंड टीम ने ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया था। बशीर अभी भी अबू धाबी में ही हैं, क्योंकि कागजी कार्रवाई में देरी के कारण वह इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्यों के साथ हैदराबाद की यात्रा नहीं कर पाए।
यहां पढ़िए: IND vs ENG: पहले दो टेस्ट मैच से विराट कोहली ने अपना नाम लिया वापस, सामने आई बड़ी वजह
समरसेट ऑफस्पिनर के साथ इस समय UAE में इंग्लैंड और वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) के क्रिकेट संचालन के नए प्रबंध निदेशक स्टुअर्ट हूपर मौजूद हैं। इस बीच, इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने खुलासा किया है कि ECB ने भारत सरकार और सभी संबंधित अधिकारियों के सामने इस मामले को उठाया है और उन्हें अगले 24 घंटों में पॉजिटिव खबर की उम्मीद है।
उसके वीजा को लेकर कुछ समस्याएं हैं: Brendon McCullum
क्रिकबज के अनुसार, ब्रेंडन मैकुलम ने कहा: “हमें उम्मीद है कि बैश (शोएब बशीर) कल हमारे साथ जुड़ेगा। उसके वीजा को लेकर कुछ समस्याएं हैं। हमें BCCI और भारत सरकार पर पूरा भरोसा है कि वे जल्द ही इस समस्या का समाधान ढूंढ लेंगे। इन सब चीजों में समय तो लगता है ना?
हर कोई अपना काम कर रहा है, जो वो कर सकता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिससे हमें गुजरना होगा और हमें पूरा विश्वास है कि हमें पॉजिटिव रिजल्ट मिलने वाले हैं। वह वहां अकेला नहीं है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि आज खबर आएगी कि उसका वीजा क्लियर गया है, फिर हम उसे इस सीरीज में शामिल कर लेंगे।”