Shubman Gill, Virender Sehwag and Yashasvi Jaiswal. (Image Source: Getty Images)
England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जमकर तारीफ करते हुए बड़ी भविष्यवाणी की।
पूर्व आक्रामक बल्लेबाज का मानना है कि ये दो युवा बल्लेबाज अगले एक दशक या इससे भी अधिक समय तक क्रिकेट की दुनिया में राज करेंगे। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने यह भविष्यवाणी विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मुश्किल हालातों में शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) द्वारा जबरदस्त पारियां खेलने के बाद की।
Shubman Gill और Yashasvi Jaiswal के फैन बने Virender Sehwag
एक तरफ जहां यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहली पारी में 290 गेंदों में 19 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 209 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली, वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 147 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रनों की शानदार पारी खेली। शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछले काफी समय से रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे, जिसके कारण उनपर इस तरह के प्रदर्शन का काफी दबाव था।
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान जबरदस्त शतक के साथ अपने फॉर्म में वापसी की और अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी। इस बीच, वीरेंद्र सहवाग ने कहा उन्हें यह देखकर बहुत खुशी हुई कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल दोनों युवा बल्लेबाज मुश्किल हालात में टीम के लिए लड़े और आगे आकर जिम्मेदारी लेते हुए टीम की लाज बचाई और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचायाया।
“इन दो युवाओं को देखकर खुशी हुई”
वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर गिल और यशस्वी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: “इन दो युवाओं को देखकर खुशी हुई। दोनों की उम्र 25 वर्ष से कम है, और वे कठिन स्थिति में आगे आए और खुद को साबित करते हुए टीम के लिए शानदार क्रिकेट खेल गए। इसकी पूरी संभावना है कि ये दोनों अगले दशक या उससे भी अधिक समय तक क्रिकेट की दुनिया पर राज करेंगे।”
Glad to se two youngsters, both under 25 rising to the ocassion and standing out.
Very likely that these two will dominate world cricket for the next decade and more. pic.twitter.com/fYzh8oOnaL— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 4, 2024