Virat Kohli and Kevin Pietersen. (Photo Source: Twitter)
England’s tour of India 2024, IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों से विराट कोहली (Virat Kohli) के हटने के फैसले के बाद पूर्व भारतीय कप्तान के सपोर्ट में सामने आए हैं।
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए अपना सपोर्ट जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ का सहारा लिया और लोगों से टीम इंडिया के बल्लेबाजी सुपरस्टार के फैसले का ‘सम्मान’ करने का आग्रह किया।
केविन पीटरसन ने X पर विराट कोहली का नाम मेंशन किए बिना उनके सपोर्ट में पोस्ट में लिखा: “अगर कोई खिलाड़ी व्यक्तिगत कारणों से सीरीज से अपना नाम वापस लेता है, तो उसका सम्मान करें! बात खत्म!”
यहां देखिए Virat Kohli के लिए Kevin Pietersen की X पोस्ट
If a sportsman pulls out for personal reasons, RESPECT IT!
End of!
If a sportsman pulls out for personal reasons, RESPECT IT!
End of!— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) January 22, 2024
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) January 22, 2024
इस बीच, विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से हटने का अनुरोध किया था और बोर्ड ने स्टार बल्लेबाज के अनुरोध को स्वीकार कर लिया। भारतीय सीनियर चयन समिति जल्द ही कोहली के प्रतिस्थापन की घोषणा करेगी।
यहां पढ़िए: चार साल बाद लौट रहा है BCCI का NAMAN Awards; इन दो भारतीयों को मिलेगा खास सम्मान
BCCI ने भारतीय फैंस से “इस दौरान विराट कोहली की गोपनीयता का सम्मान करने और उनके व्यक्तिगत कारणों को लेकर अटकलें लगाने से बचने” और “भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज में आगामी चुनौतियों के लिए तैयार होने” के लिए सपोर्ट करने का भी आग्रह किया।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान।