BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs ENG 2024: राजकोट में नहीं चला यशस्वी जायसवाल का बल्ला, तो फैंस ने मचाया हल्ला; देखिए कैसे इंग्लैंड को मिली पहली सफलता

IND vs ENG 2024: राजकोट में नहीं चला यशस्वी जायसवाल का बल्ला, तो फैंस ने मचाया हल्ला; देखिए कैसे इंग्लैंड को मिली पहली सफलता

Mark Wood and Yashasvi Jaiswal. (Image Source: X)

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड इस समय राजकोट में जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में आमने-सामने हैं। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो उन पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहा है।

दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) टीम इंडिया के टॉप आर्डर पर कहर बनकर टूट पड़े हैं। विशाखापत्तनम में दोहरा शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) खराब शॉट खेल मार्क वुड (Mark Wood) को अपना विकेट गिफ्ट कर बैठे।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए राजकोट टेस्ट में बैजबॉल स्टाइल से खेलना महंगा साबित हुआ। भारतीय सलामी बल्लेबाज मात्र दस गेंदों में दस रन बनाकर पवेलियन लौटने के लिए मजबूत हुए और काफी श्रेय स्लिप में फील्डिंग कर रहे जो रूट को भी जाता है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए थे।

अगर यशस्वी जायसवाल के विकेट की बात करे, तो भारतीय सलामी बल्लेबाज के लिए बैजबॉल की नकल करना भारी पड़ गया है, और मार्क वुड ने युवा सलामी बल्लेबाज को कैच आउट करा दिया। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का निराश चेहरा देखने लायक था। दरअसल, वुड ने एक अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी, जो ठीक बाहर की ओर कोण बनाते हुए निकली, और ऐसा लगा कि डेक से एक टच भी छूट गया।

जयसवाल समझ नहीं पाए, और देर से मूवमेंट के कारण इसे एक अच्छा किनारा मिला, और गेंद सीधे पहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे जो रूट के हाथों में चली गई। जो रूट ने बिना गलती किए फॉर्म में चल रहे यशस्वी जयसवाल का कैच लेकर उसे वापस निराश पवेलियन भेज दिया।

यहां देखिए यशस्वी जायसवाल के विकेट पर फैंस के रिएक्शन –

 

Exit mobile version