Kuldeep Yadav. (Image Source: BCCI)
England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में सीनियर ऑफ-स्पिनर आर अश्विन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एलिट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
दरअसल, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) खेल के सभी प्रारूपों में 50 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बनने से केवल 4 विकेट दूर है, और चाइनामैन गेंदबाज यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ 7 मार्च से धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम मुकाबले में हासिल कर सकते हैं। आपको बता दें, कुलदीप यादव ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक खेले गए 3 मैचों में 22.58 की औसत से 12 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं।
धर्मशाला टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं Kuldeep Yadav
इस बीच, अगर कुलदीप यादव धर्मशाला टेस्ट में 4 विकेट अपने नाम कर लेते हैं, तो वह भारत के लिए खेल के सभी प्रारूपों में 50+ विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे। इस्सके साथ चाइनामैन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार के बाद यह कारनामा करने वाले पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे। इन चारों ने खेल के हर प्रारूप में 50+ विकेट लिए हैं, जिसमें अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 507, ODI क्रिकेट में 156 और T20I क्रिकेट में 72 विकेट के साथ टॉप पर हैं।
रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 292, ODI क्रिकेट में 220 और T20I क्रिकेट में 53 विकेट चटकाएं हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 157, ODI क्रिकेट में 149 और T20I क्रिकेट में 74 विकेट चटकाएं हैं। स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार के नाम टेस्ट क्रिकेट में 63, ODI क्रिकेट में 141 और T20I क्रिकेट में 90 विकेट हैं।
कुलदीप यादव को चाहिए और चार टेस्ट विकेट
वहीं, कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट में 46, ODI क्रिकेट में 168 और T20I क्रिकेट में 59 विकेट लिए हैं। अब अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में चार और विकेट ले लेते हैं, तो स्टार स्पिनर के खाते में 50 टेस्ट विकेट हो जाएंगे, और वह सभी फॉर्मेट में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले लेटेस्ट भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।