BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs ENG 2024: ‘ऐ भाई हीरो नहीं बनने का’- रोहित शर्मा का सरफराज खान को हेलमेट रिमाइंडर हुआ वायरल

IND vs ENG 2024 ऐ भाई हीरो नहीं बनने का- रोहित शर्मा का सरफराज खान को हेलमेट रिमाइंडर हुआ वायरल

IND vs ENG 2024 ऐ भाई हीरो नहीं बनने का- रोहित शर्मा का सरफराज खान को हेलमेट रिमाइंडर हुआ वायरल

Rohit Sharma and Sarfaraz Khan. (Image Source: X)

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस समय रांची में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सिली प्वाइंट पर फील्डिंग करने से पहले हेलमेट नहीं पहनने के लिए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की खिंचाई कर दी।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने मजाकिया अंदाज में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को चेतावनी दी, और फिर उन्हें हेलमेट पहनना ही पड़ा। यह मजेदार घटना तब देखने को मिली, जब इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर था और क्रीज पर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) और बेन फॉक्स (Ben Foakes) मौजूद थे।

Rohit Sharma का Sarfaraz Khan को हेलमेट रिमाइंडर हुआ वायरल

इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) पर दबाव बनाने के लिए रोहित शर्मा एक करीबी फील्डर चाहते थे। विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) हेलमेट और एब्डोमिनल गार्ड के साथ मैदान में थे। लेकिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) बिना हेलमेट के फील्डिंग करने के लिए तैयार थे। यह देख कप्तान रोहित युवा बल्लेबाज को चेतावनी देने के लिए उनके करीब पहुंच गए।

जिओसिनेमा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर किए गए वीडियो में कमेंट्री बॉक्स में मौजूद दिनेश कार्तिक कह रहे हैं, “रोहित शर्मा कह रहे हैं ऐ भाई हीरो नहीं बनने का, हेलमेट पहनने का। बिल्कुल रोहित शर्मा स्टाइल, साधारण तरीका नहीं – ‘हीरो बनने की कोशिश मत करो, हेलमेट पहनो’।”

यहां देखिए वो मजेदार वीडियो –

अगर मैच की बात करें, तो भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट में पिछले दो दिन संघर्ष करने के बाद टीम इंडिया ने खेल में शानदार वापसी की। रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने रांची टेस्ट की दूसरी पारी में क्रमशः 5 और 4 विकेट लिए, और इंग्लैंड को 145 रनों पर समेट दिया। तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 40/0 था, और चौथे दिन भारतीय टीम ने जीत के लिए 192 रनों का पीछा करते हुए 100 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं।

Exit mobile version