IND vs ENG (Image Credit- Twitter)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बहुत ही जल्द शुरू होने वाली है। गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी, गुरूवार से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के एक बयान ने इंग्लैंड खेमे में कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम की नींद उड़ा दी है। सिराज ने कहा है कि अगर इंग्लैंड ने भारत में बैजबाॅल खेलने की कोशिश की तो मैच एक-दो दिन में खत्म हो जाएगा।
मोहम्मद सिराज ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले मोहम्मद सिराज ने जियो सिनेमा के साथ बातचीत में बड़ा बयान दिया है। सिराज से जब बैजबाॅल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- अगर इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारतीय परिस्थितियों में बैजबाॅल क्रिकेट खेलने की कोशिश करेगी तो मैच में एक या दो दिन में खत्म हो सकता है।
सिराज ने आगे कहा- यहां (भारत) पर गेंद हिट करना इतना आसान नहीं है, क्योंकि यहां कभी-कभी गेंद काफी घूमती है और कभी-कभी सीधी हो जाती है। तो यहां पर बैजबाॅल ब्रांड का क्रिकेट खेलना आसान नहीं होगा।
अगर वे यह खेलते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा होगा, क्योंकि मैच जल्दी खत्म हो सकता है। मैं हैदराबाद में अपने सभी फैंस के साथ मैच देखने का इंतजार कर रहा हूं। हम सभी उनसे बहुत प्यार करते हैं और उनसे अच्छे सपोर्ट की आशा करते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।