Brendon McCullum (Image Source: Twitter)
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया। उन्होंने 5 मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की और टीम इस समय इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है।
पहले टेस्ट की बात की जाए तो इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI में तीन स्पिनर्स और एक तेज गेंदबाज को शामिल किया था। वहीं भारतीय टीम भी तीन स्पिनर्स के साथ मैच खेलने उतरी थी। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में शुरू हो रहा है।
भारत के खिलाफ बचे हुए टेस्ट मुकाबलों में इंग्लैंड की योजना को लेकर मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने बड़ा खुलासा किया है।ब्रैंडन मैकुलम के मुताबिक भारतीय टीम के स्पिनर्स के खिलाफ खेलने में उन्हें बिल्कुल भी डर नहीं लगेगा।
ब्रैंडन मैकुलम ने SEN Radio को बताया कि, ‘शोएब बशीर हमारे साथ अबू धाबी कैंप में थे और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वो हमारे ग्रुप में फिट बैठते हैं। Tom Hartley की तरह शोएब बशीर के पास भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अनुभव कम है लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि उनकी कला की वजह से हम मैच को अपने नाम कर सकते हैं।’
यह है कप्तानी का असली साइन: ब्रैंडन मैकुलम
ब्रैंडन मैकुलम ने आगे कहा कि, ‘ जैसे पहले टेस्ट में विकेट में स्पिन देखने को मिला था अगर ऐसा ही आगे भी होता है तो हम स्पिनर्स के खिलाफ बिल्कुल नहीं डरने वाले हैं क्योंकि हमारे पास जो बैलेंस है वो सच में कमाल का है।
पहले टेस्ट में बेन स्टोक्स ने पहली पारी में जिस तरीके से Tom Hartley को गेंदबाजी दी थी उसको देखकर मैं बहुत ही खुश था। Tom Hartley ने भी भारतीय बल्लेबाजों के ऊपर काफी दबाव डाला था और यही कप्तानी का असली साइन है। मुझे पूरा भरोसा है कि यह टेस्ट सीरीज हम लोग अपने नाम जरूर करेंगे।’
‘