Matthew Mott and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल आज 27 जून को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला गया।
हालांकि, इंग्लैंड के भारत के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मैच से पहले इंग्लिश टीम के हेड कोच मैथ्यू माॅट (Matthew Mott) ने बड़ा बयान दिया है। माॅट का कहना है कि इस मैच के लिए इंग्लैंड विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए पूरी तरह से तैयार है।
सेमीफाइनल से पहले मैथ्यू माॅट ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच गुयाना के प्रोवीडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं इस मैच से पहले आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस में मैथ्यू माॅट ने कहा- विराट ने काफी लंबे समय में अपनी क्लास साबित की है। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके लिए हमने अच्छी तैयारी की है। हम जानते हैं कि वह कैसे खेल सकता है? हम जानते हैं कि वह कितना विनाशकारी हो सकता है और हम उसके खेल की जागरूकता को भी जानते हैं।
माॅट ने आगे कहा- यदि मैच उनसे (कोहली) अलग तरह के खेल की मांग करता है, तो वह भी उनके पास है। इसलिए, वह एक अलग तरह का खिलाड़ी है। जैसा कि मैंने कहा है कि उसके साथ पूरे टूर्नामेंट में क्या हुआ है, वह मैटर नहीं करता है, बड़े खिलाड़ी बड़े मैचों में ही आगे आते हैं।
दूसरी ओर, टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ आंकड़ों के बारे में बताएं, तो उन्होंने खेले गए 20 मैचों में 39.93 की औसत और 135.66 के स्ट्राइक रेट से कुल 639 रन बनाए हैं। देखने लायक बात होगी कि अब कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में किस तरह का प्रदर्शन करने वाले हैं?