Sarfaraz Khan (Image Credit- Twitter X)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला आज से राजकोट में शुरू हो रहा है। इस टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम यहां चार बदलाव के साथ उतरी है। वहीं दो प्लेयर्स ऐसे हैं जो आज टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे हैं।
उन दो प्लेयर्स में से एक सरफराज खान हैं। सरफराज खान का डेब्यू का इतंजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। जिस तरह से उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में परफॉर्म किया है उसको देखते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस का यही मानना था कि उनको भारत की टेस्ट टीम में जरूर जगह मिलनी चाहिए।
डेब्यू कैप मिलने के बाद इमोशनल हुए सरफराज खान और उनके पापा
टॉस से पहले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को मिली डेब्यू कैप का पल काफी खास रहा। सरफराज को अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप दी। इस खास पल के बाद सरफराज मैदान पर ही अपने पिता के गले लगकर रोए। बेटे को भारत के लिए डेब्यू करता देख पिता नौशाद खान भी भावनाओं को नहीं रोक पाए और मैदान पर ही उनकी आंखे नम हो गईं। डेब्यू कैप लेने के बाद सरफराज ने पिता के पास जाकर उनका आशीर्वाद लिया।
Sarfaraz Khan’s father kissing the Test cap of his son. ⭐
– Emotions at Rajkot. pic.twitter.com/ozhkxDmPvF
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 15, 2024
Sarfaraz Khan’s father in tears when Sarfaraz received the Indian Test cap.
– What a beautiful moment. 🥺 pic.twitter.com/qkKTorvYMt
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 15, 2024
इस दौरान सरफराज के पिता ने बेटे की टेस्ट कैप को चूमा और बेटे को गले लगा लिया। मैदान पर इस खास पल को देखने के लिए सरफराज की मां भी मौजूद थी। सरफराज ने बाद में माता-पिता के साथ फोटो क्लिक कराई और वापस अपनी टीम के साथ जुड़ गए। वहीं ध्रुव जुरेल को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने डेब्यू कैप थमाई।
भारत की प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज