BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs ENG: सामने आई राजकोट की पिच की पहली झलक, ट्रैक देख कर घूम जाएगा इंग्लिश बल्लेबाज का माथा

IND vs ENG सामने आई राजकोट की पिच की पहली झलक ट्रैक देख कर घूम जाएगा इंग्लिश बल्लेबाज का माथा

IND vs ENG सामने आई राजकोट की पिच की पहली झलक ट्रैक देख कर घूम जाएगा इंग्लिश बल्लेबाज का माथा

Rajkot pitch. (Photo Source: X(Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच कल (15 फरवरी) से शुरू होने वाले बहुप्रतीक्षित तीसरे टेस्ट के लिए सभी की निगाहें राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर हैं। दो रोमांचक मुकाबलों के बाद, इंग्लैंड हैदराबाद में रोमांचक जीत के साथ सीरीज की शानदार शुरुआत की और इसके बाद भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को बराबर किया।

हमेशा की तरह, इस बार भी सभी की निगाहें पिच पर है। इस सीरीज में अभी तक एक भी मुकाबले में रैंक टर्नर पिच देखने को नहीं मिला है। टीमों को अब तक ऐसी पिचों का सामना करना पड़ा है जिनमें बल्ले और गेंद के बीच निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। अब, तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाएगा और सभी के मन में एक ही सवाल है कि इस मुकाबले के लिए राजकोट की पिच कैसी होगी?

राजकोट की पिच पर खूब बनेंगे रन

पिच की शुरुआती झलक में ऐसा लगा कि सतह पर घास है, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। हालांकि, मैच से ठीक एक दिन पहले घास को काट दिया गया जिससे संकेत मिलता है कि यह एक फ्लैट ट्रैक हो सकता है जहां बल्लेबाजों का बोलबाला रहेगा। इसका मतलब है कि यह संभावित रूप से एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने वाला है, जहां दोनों टीमों के बल्लेबाज खूब रन बना सकते हैं।

केएल राहुल जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को चोट और रवींद्र जडेजा की फिटनेस को लेकर अनिश्चितताओं के कारण दरकिनार कर दिया गया है, भारतीय थिंक टैंक को टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द ये होगा कि सरफराज खान या देवदत्त पडिकक्ल में से किसे टीम में चुना जाए। 

सरफराज खान की बात करें तो उनका घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है, उस वजह से उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वहीं पडिक्कल के हालिया फॉर्म को देखते हुए नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, जो चयनकर्ताओं के लिए एक कठिन निर्णय है।

Exit mobile version