Rohit Sharma Akash Deep (Photo Source: X/Twitter)
Rohit Sharma on Youngsters performance against England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने इंग्लिश टीम स्ट्रगल करते हुए नजर आ रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय युवा खिलाड़ी अब तक शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए हैं। यशस्वी जायसवाल हो या सरफराज खान अपनी बल्लेबाजी से दोनों ने टीम को मजबूती दी है।
चौथे टेस्ट मैच में आकाश दीप ने भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया। डेब्यू करते ही आकाश दीप ने झंड़े गाड़ दिए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी ज्यादा खुश है। रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आगे बढ़ने के लिए अच्छा संकेत है- Rohit Sharma
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कहना है कि टीम के लिए युवा खिलाड़ियों ने अपनी जिम्मेदारी ली है। अगर जो वे कर रहे हैं आगे करते रहे तो टीम के लिए यह अच्छा होगा। रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान युवा खिलाड़ियों को लेकर बात करते हुए कहा, ‘बहुत से युवा चुनौती के लिए खड़े हुए हैं और जिम्मेदारी ली है। यह हमारे आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा संकेत है। ये हमारे लिए भविष्य के खिलाड़ी होंगे। वे आत्मविश्वासी है और जानते है कि वे टीम के लिए क्या करना चाहते हैं। यदि वे वही करते रहें जो वे करते आ रहे हैं, तो यह अच्छा होगा।’
आकाश दीप ने डेब्यू मैच में अब तक लिए है 3 विकेट
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम दिया गया है। बुमराह के बाहर होने के बाद चर्चा जोरों पर थी कि कौन प्लेइंग 11 में उनकी जगह लेगा। मैनेजमेंट ने आकाश दीप पर भरोसा दिखाया और उन्होंने बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए आकाश दीप ने अब तक 3 विकेट ले लिए हैं। आकाश दीप ने जैक क्रॉली (42), बेन डकेट (11) और ओली पोप को डक पर पवेलियन भेजा।