Ravindra Jadeja and Sunil Gavaskar. (Photo Source: Getty Images)
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने दावा किया कि रवींद्र जडेजा अपने ऑलराउंडर स्किल की वजह से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हो सकते हैं। लिटिल का ये बयान हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी को देखने के बाद आया है।
जडेजा टेस्ट में भारतीय टीम के लिए बहुमूल्य खिलाड़ी रहे हैं, खासकर 2019 के बाद से, और हैदराबाद में चल रहे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 180 गेंदों में 87 रन की उनकी पारी ने इसे एक बार फिर साबित कर दिया वो इस वक्त दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। गावस्कर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि जडेजा तीनों डिपार्टमेंट में कितना अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
कमेंट्री के दौरान रवींद्र जडेजा को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि, “जडेजा बल्ले, गेंद और फिल्ड में अपने योगदान की वजह से शायद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं। वह टीम के लिए बहुत महत्व रखते हैं और वो ड्रेसिंग रूम में भी माहौल को हल्का रखते हैं।”
हैदराबाद टेस्ट में विवादित तरीके से आउट हुए रवींद्र जडेजा
मैच के दूसरे दिन स्टंप के समय रवींद्र जडेजा 81 रन बनाकर नाबाद थे। तीसरे दिन के पहले सत्र में वह समझदारी से खेल रहे थे। लेकिन फिर अंपायर के विवादित फैसले की वजह से उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। दरअसल जडेजा के खिलाफ जो रूट की गेंद पर LBW की अपील हुई। मैदानी अंपायर के आउट होने के बाद जडेजा ने तुरंत DRS लिया।
रिप्ले में गेंद एक ही समय पर बैट और पैड पर लगती दिख रही थी। थर्ड अंपायर ने कई बार रिप्ले देखा लेकिन साफ नहीं हो रहा था कि गेंद पहले बैट पर लगी है या पहले पैड पर। अंपायर ने इसे पहले पैड माना क्योंकि मैदानी अंपायर ने पैड माना था। और रवींद्र जडेजा को वापस लौटना पड़ा। गेंद का इम्पैक्ट के साथ ही विकेट हिटिंग भी अंपायर्स कॉल ही था और फिर जडेजा को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।