Shubman Gill AB de Villiers (Photo Source: X/Twitter)
भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज टेस्ट के पहले मैच में शुभमन गिल फ्लॉप हुए थे, तो फैंस ने उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर दी थी। लेकिन मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को बैक किया। फिर दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में जगह दी। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे।
लेकिन दूसरी पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतकीय पारी खेली। टेस्ट फॉर्मेट में शुभमन गिल ने 11 महीने बाद शतक जड़ा है। इस शतक से शुभमन गिल ने आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया है। साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स जमकर शुभमन गिल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
Shubman Gill अविश्वसनीय खिलाड़ी है- एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को अविश्वसनीय खिलाड़ी बताते हुए जमकर उनकी प्रशंसा की है। एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘वह (शुभमन गिल) विजाग आए और उस कैरेक्टर को दिखाया जो उसके पास है। क्या अविश्वसनीय खिलाड़ी है, मुझे नहीं पता कि उसने अपनी तकनीक पर बिल्कुल काम किया है या कुछ बदलाव किया है, लेकिन यह आपको दिखाता है कि उसमें कितनी प्रतिभा है। एक बड़े टेस्ट मैच की दूसरी पारी में, वह एक शानदार शतक था और मैं आपको बता दूं, कि दोनों पक्षों के बीच यही अंतर था।’
आखिरी तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 106 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए अब तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया गया है।
विराट कोहली ने पर्सनल कारणों के चलते पहले दो टेस्ट मैचों से नाम वापस लिया था। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। जिसका खुलासा एबी डिविलियर्स ने हाल ही में किया है। विराट कोहली बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों से भी बाहर हो सकते हैं।