Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
IND vs ENG, Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने हैदराबाद पहुंच कर अभ्यास करना शुरू कर दिया है। लेकिन इस बीच ऐसी खबर आ गई जिसने फैंस और टीम को परेशानी में डाल दिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने पर्सनल कारणों के चलते पहले दो टेस्ट मैचों से नाम वापस ले लिया है।
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच से भी निजी कारणों के चलते नाम वापस लिया था। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से विराट कोहली के नाम वापस लेने के बाद बड़ा सवाल यह है कि आखिर कौन नंबर-4 पर उनकी जगह लेगा। यह टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द रहने वाला है, आइए आपको बताते हैं कि कौन से 4 खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं ये 4 खिलाड़ी-
4. केएल राहुल:
KL Rahul (Photo SourceL Getty Images)
चोट से वापसी करने के बाद केएल राहुल अलग ही लय में नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका दौरे के टेस्ट सीरीज में वह फॉर्म में नजर आए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने शतक जड़ा था। विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में मैनेजमेंट केएल राहुल को नंबर-4 के लिए फाइनल कर सकती है।
श्रेयस अय्यर नंबर-5 और केएस भरत नंबर-6 पर नजर आ सकते हैं। भारत के लिए 49 टेस्ट मैचों में केएल राहुल ने 33.6 के औसत और 51.88 के स्ट्राइक रेट से 2755 रन बनाए हैं। जिसमें 13 अर्धशतक और 8 शतक शामिल है।
3. श्रेयस अय्यर:
Shreyas Iyer (Photo Source: Getty Images)
श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नंबर-5 पर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। लेकिन दोनों ही टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में श्रेयस ने (31) और (6) और दूसरे टेस्ट मैच में (0) और (4) रन बनाए थे। विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम वापस लेने के बाद श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी क्रम में प्रमोशन मिल सकता है।
श्रेयस अय्यर नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं फिर केएल राहुल और केएस भरत नंबर-5 और 6 पर नजर आ सकते हैं। श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैचों में 39.28 के औसत और 65.34 के स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं। जिसमें 5 अर्धशतक और 1 अर्धशतक शामिल है।
2. सरफराज खान:
Sarfaraz Khan (Pic Source-Twitter)
सरफराज खान इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। सरफराज खान ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए के लिए खेलते हुए पहले टूर मैच में 110 गेंदों में 96 रन बनाए, वहीं दूसरे टूर मैच में 55 रन की पारी खेली। इन दो टूर मैचों के बाद इंडिया-ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच मल्टी-डे टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। सरफराज खान का नाम स्क्वॉड में शामिल नहीं है। ऐसी चर्चा चल रही है कि सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह मिल सकती है। लेकिन अब जब विराट कोहली ने नाम वापस ले लिया है तो सरफराज खान को टीम से बुलावा आ सकता है।
1. चेतेश्वर पुजारा:
Cheteshwar Pujara (Photo Source: X/Twitter)
चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे के टेस्ट सीरीज में पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली थी। चेतेश्वर पुजारा इस वक्त सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं, जहां वो बड़े रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं। टीम इंडिया मैनेजमेंट विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर चेतेश्वर पुजारा पर भरोसा जता सकती है। लेकिन चेतेश्वर पुजारा नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं। और इस वक्त शुभमन गिल उस नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
अगर चेतेश्वर पुजारा टीम में आते हैं तो उन्हें नंबर-4 की जिम्मेदारी दी जा सकती है। चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अब तक 103 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.61 के औसत और 44.37 के स्ट्राइक रेट से 7195 रन बनाए हैं। जिसमें 19 शतक और 3 दोहरे शतक शामिल है।