Mohammed Siraj and Jasprit Bumrah. (Image Source: X)
टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। रोहित एंड कंपनी इस सीरीज में 2-1 से आगे है। हैदराबाद में खेले गए पहला टेस्ट मुकाबला हारने के बाद रोहित शर्मा की टीम ने सीरीज में दमदार वापसी की और उसके बाद लगातार दो मैच जीते। टीम इंडिया की वापसी में सबसे अहम योगदान बल्लेबाजों के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रहा।
बुमराह ने इस सीरीज में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। खेले गए तीन मैचों में वो 13.64 की औसत से 17 विकेट लेकर वो सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स में अब ये खबर सामने आ रही है कि बुमराह को रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है।
सीरीज में 80 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं जसप्रीत बुमराह
बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए यह निर्णय लिया जा रहा है। वो तीन मैचों में अब तक कुल 80 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के साथ राजकोट से रांची नहीं जाएंगे। जसप्रीत बुमराह राजकोट से सीधे अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। हालांकि जसप्रीत बुमराह के अलावा रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से किसी और खिलाड़ी को आराम नहीं दिया जाएगा।
सीरीज शुरू होने से पहले ही साफ कर दिया गया था कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज सीरीज के सभी 5 टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। मोहम्मद सिराज को सीरीज के दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था और राजकोट में उनकी वापसी हुई थी। वहीं मुकेश कुमार को दूसरे टेस्ट के बाद टीम से रिलीज कर दिया गया।
रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए मुकेश कुमार की टीम में वापसी हो सकती है। इस बात की संभावना अधिक है कि जसप्रीत बुमराह की जगह पर मुकेश कुमार प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। मुकेश कुमार के नहीं खेलने की स्थिति में टीम चार स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है, ऐसे में अक्षर पटेल निश्चित रूप से प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे।