टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के दूसरे टेस्ट में पहले टेस्ट की मुकाबले में प्रदर्शन किया। पहला टेस्ट हारने के बाद मेजबान टीम ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए सीरीज बराबर कर ली। हालांकि, पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर के अनुसार, टीम इंडिया में कुछ समस्याएं ऐसी भी है जो अभी तक दूर नहीं हुई है।
दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान, भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने 450 रन या उससे अधिक का लक्ष्य रखने के लिए तैयार दिख रही थी। हालांकि, बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन के कारण मेजबान टीम केवल 399 रनों का लक्ष्य ही रख पाई। इसी तरह, भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना चाहिए। टीम में अभी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके पास घरेलू क्रिकेट का अनुभव बहुत कम है।
बल्लेबाजों को अधिक से अधिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलनी चाहिए- सुनील गावस्कर
गावस्कर ने मिड-डे पर अपने कॉलम में लिखा, ‘जब कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम होता है, तो यह दर्शाता है कि उस खिलाड़ी को कुछ फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना चाहिए, जिससे वह सबसे लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट के लिए एकदम सही फ्रेम ऑफ माइंड में हो। रणजी ट्रॉफी चल रहा है और इसमें खेलकर टेस्ट सीरीज की अच्छी तैयारी की जा सकती है।’
रणजी ट्रॉफी के दिग्गज खिलाड़ी जलज सक्सेना, पारस डोगरा को कभी भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में जगह नहीं मिली और शायद आगे मिलेगी भी नहीं। गावस्कर ने कहा कि कुछ खिलाड़ी ट्रिपल सेंचुरी मारते हैं कुछ शतक पर शतक जड़ते हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट स्क्वॉड में जगह नहीं मिल पाती है।
जब उनको टीम में जगह नहीं मिल पाती है तो उनके लिए मुझे दुख होता है। भारत बनाम इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होना अभी बाकी है।