BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs ENG: ‘युवा टीम द्वारा अभूतपूर्व जीत’ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने पर Virat Kohli का रिएक्शन

IND vs ENG: ‘युवा टीम द्वारा अभूतपूर्व जीत’ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने पर Virat Kohli का रिएक्शन

IND vs ENG: ‘युवा टीम द्वारा अभूतपूर्व जीत’ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने पर Virat Kohli का रिएक्शन

Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला गया। बता दें कि इस मैच को खेल के चौथे दिन भारतीय टीम ने ना सिर्फ पांच विकेट से जीता बल्कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (3-1) को भी अपने नाम कर लिया है।

दूसरी ओर, भारत की इस जीत पर क्रिकेट जगत के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से क्रिकेट फैंस ढेरों शुभकामनाएं देते हुए नजर आए हैं। तो वहीं अब भारतीय टीम की इस जीत पर पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat kohli) ने सोशल मीडिया के माध्यम से रिएक्शन दिया है, जोकि इस सीरीज में व्यक्तिगत कारणों की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे।

कोहली ने भारत की जीत पर दिया रिएक्शन

बता दें कि रांची टेस्ट सीरीज में भारत द्वारा जीत हासिल करने के बाद विराट कोहली ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट माध्यम से लिखा- हां, हमारी युवा टीम द्वारा अभूतपूर्व सीरीज जीत। धैर्य, दृढ़ संकल्प और लचीलापन दिखाया।

देखें विराट कोहली की ये सोशल मीडिया पोस्ट

युवा भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर हासिल की शानदार जीत

बता दें कि इस समय इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जो भारतीय टीम हिस्सा ले रही है, उसमें काफी सारे अनुभवी खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। उदाहरण के लिए विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे आदि। टीम में अनुभव के नाम पर सिर्फ रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन शामिल थे।

युवा टीम के चयन के बाद क्रिकेट जगत में इस बात को लेकर चर्चा होने लगी थी कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम काफी कमजोर नजर आ सकती है। लेकिन इस टीम ने सभी अटकलों को विराम देते हुए, इंग्लैंड के खिलाफ एक शानदार जीत हासिल की है। टीम में युवा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन अभी तक काबिलेतारीफ रहा है।

Exit mobile version