James Anderson and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
जब भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने वाली थी, तो उस समय क्रिकेट जगत में पूर्व भारतीय गेंदबाज विराट कोहली और अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच पिच पर होने वाले मुकाबले की लगातार बात हो रही है।
हालांकि, विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों के वजह से इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। दूसरी ओर, अब कोहली के इस टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर जेम्स एंडरसन ने बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया है। एंडरसन का कहना है कि कोहली को शर्म आनी चाहिए कि वह नहीं खेल रहा है।
कोहली को लेकर एंडरसन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि विराट कोहली के टेस्ट सीरीज में ना खेलने को लेकर जेम्स एंडरसन ने जियो सिनेमा पर कहा- हां, आप हमेशा बेस्ट खिलाड़ियों के साथ खेलना चाहते हैं, लेकिन यह शर्म की बात है कि वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
पिछले कुछ सालों में हमारे बीच कुछ शानदार प्रतिद्विंदता देखने को मिली है। यह सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि पूरी टीम के लिए है। क्योंकि आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं, और वह (विराट कोहली) निश्चित रूप से ऐसा ही है।
एंडरसन ने आगे कहा- मुझे लगता है कि इंग्लैंड क्रिकेट फैंस इस बात के आभारी होंगे कि वह नहीं खेल रहा है। क्योंकि वह एक क्वालिटी खिलाड़ी है। लेकिन आप अपने नजरिए से खुद को परखना चाहते हैं, आप बेस्ट टीम्स के साथ मैच खेलना चाहते हैं। उसे पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी करना वास्तव में चुनौती रहा है, लेकिन ये शर्म की बात है कि वह (विराट कोहली) नहीं खेल रहा है।
दूसरी ओर, आपको भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बारे में बताएं, तो सीरीज के अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं। भारत ने फिलहाल 3-1 से बढ़त बना रखी है। तो वहीं अब सीरीज का 5वां मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।