Yashasvi Jaiswal
राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराया और पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। भारतीय टीम की ओर से तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 236 गेंदों में 14 चौके और 12 छक्कों की मदद से 214* रनों की अविश्वसनीय पारी खेली।
यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। यशस्वी जयसवाल की इस बल्लेबाजी की पार्थिव पटेल ने जमकर प्रशंसा की है। पार्थिव पटेल के मुताबिक यशस्वी जायसवाल Complete बल्लेबाज है और वो भविष्य में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
पार्थिव पटेल ने कलर्स सिनेप्लेक्स पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘यशस्वी जायसवाल Complete बल्लेबाज है और इसी वजह से उन्होंने इतने रन बनाए हैं। उनको लेकर कई सवाल पूछे गए थे। पिछले टेस्ट में जेम्स एंडरसन के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी करने में थोड़ी परेशानी हुई थी लेकिन तीसरे टेस्ट में उन्होंने अनुभवी तेज गेंदबाज के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की।’
स्पिनर्स के खिलाफ भी उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की: पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल ने आगे कहा कि, ‘बीच के ओवर में भी युवा सलामी बल्लेबाज ने स्पिनर्स के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने बड़े शॉट भी काफी अच्छी तरह से खेले और स्वीप भी खेला। इसमें कोई शक नहीं है कि इस सीरीज में यशस्वी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।
सबसे जरूरी बात यह होती है कि जब आपकी टीम ऐसे समय में हो तब आपको अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी होता है। यशस्वी ने काफी तेजी से रन बनाए और 200 रनों का आंकड़ा पार किया। इंडियन प्रीमियर लीग में भी हमने उनसे ऐसे ही शॉट्स देखे हैं लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया। जिस तरीके से उन्होंने जेम्स एंडरसन के खिलाफ लगातार तीन गेंदों में तीन छक्के मारे, वो सच में कमाल की बात थी।’