Jasprit Bumrah. (Image Source: BCCI X)
इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। दूसरे टेस्ट के खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट अपने नाम किए।
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और लगातार अंतराल में विकेट अपने नाम किए। बता दें, जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में जो रूट, ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, रेहान अहमद और Tom Hartley को वापस पवेलियन की राह दिखाई। मैच खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ा खुलासा किया।
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की जिसमें जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, ‘मैं रिवर्स स्विंग सेटअप और दिग्गज गेंदबाजों के स्पेल को देखकर बड़ा हुआ हूं। यह ऐसी चीज है जिसने मुझे काफी प्रभावित किया है। इसलिए जब गंभीर क्रिकेट की बात होती है तब मैं यही कोशिश करता हूं कि बल्लेबाज को सेट-अप करूं और अपनी ताकत के साथ गेंदबाजी करूं। बचपन से मैंने ऐसा देखा है और अब मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं।
जब आप भारत के लिए खेलते हैं तब रिवर्स स्विंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मैं इस देश में पैदा हुआ हूं और घरेलू क्रिकेट में मैंने रिवर्स स्विंग काफी सीखी है। काफी अच्छा लग रहा है कि मैंने रिवर्स स्विंग में विकेट लिए।’
ओली पोप के विकेट को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान
जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा कि, ‘ओली पोप के विकेट के बाद मेरी नज़रें इनस्विंग गेंद पर थी। मुझे उम्मीद थी कि बल्लेबाज के बल्ले से लगकर गेंद स्लिप में जरूर जाएगी और ऐसा ही हुआ। काफी अच्छा लग रहा है कि मैं अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा पाया।’
भारत ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 396 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 253 पर ऑलआउट हो गया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए हैं।