Brendon McCullum and Ben Stokes (Image Source: Getty Images)
इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम को उम्मीद है कि टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि बेन स्टोक्स ट्रेनिंग में फिट नजर आ रहे थे और वो अब बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
बता दें, बेन स्टोक्स के घुटने की सर्जरी हुई थी जिसकी वजह से उन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कुछ मुकाबलों को भी मिस करना पड़ा था। हालांकि अब बेन स्टोक्स पहले से बेहतर हो गए हैं और ब्रैंडन मैकुलम का भी यही मानना है कि उन्हें भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए देखा जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इंग्लैंड के मुख्य कोच ने कहा कि, ‘बेन स्टोक्स काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और ट्रेनिंग में उन्होंने काफी अभ्यास किया। वो काफी भाग भी रहे थे और अब पूरी तरह से तैयार हैं। हम उनको लेकर अंत में फैसला लेंगे लेकिन इस समय ऐसा कहा जा सकता कि टेस्ट टीम के कप्तान पूरी तरह से फिट है।’
हैरी ब्रूक को लेकर ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि, ‘हम मुश्किल समय में हैरी ब्रूक और उनके परिवार वालों के साथ हैं। ऐसे समय में परिवार के साथ रहना बेहद जरूरी होता है और उससे ज्यादा महत्वपूर्ण और कुछ भी नहीं है। हम यही दुआ करते हैं कि हैरी ब्रूक इस समय जिस भी परिस्थिति में है उससे वो जल्द से जल्द बाहर निकले और एक बार फिर से टीम के साथ जड़े।’
भारत के खिलाफ हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है: ब्रैंडन मैकुलम
ब्रैंडन मैकुलम ने आगे कहा कि, ‘इसलिए मुझे यह सीरीज बहुत पसंद है क्योंकि यहां हमारा इम्तिहान काफी अच्छी तरह से लिया जाएगा और जो भी हमारी योजना है उसको भी काफी अच्छी चुनौती दी जाएगी। भारत को उनके घर में हराना इतना आसान नहीं है लेकिन हम उन्हें तगड़ी चुनौती देंगे।
हमें हर टेस्ट मैच में 20 विकेट हासिल करने होंगे और बल्ले से भी ज्यादा से ज्यादा रन बनाना होगा। आने वाली चुनौतियों के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।’