Dhruv Jurel (Image Credit- Twitter)
कल 12 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस टीम में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के चलते दो खिलाड़ियों का पहली बार चयन हुआ है।
इन दो खिलाड़ियों को नाम आवेश खान और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) हैं। हालांकि, आवेश पहले ही टीम इंडिया के लिए लिमिटेड ओवर में डेब्यू कर चुके हैं, जबकि ध्रुव जुरेल को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है। दूसरी ओर, टीम इंडिया में चयन के बाद उन्होंने अपने कठिन दिनों और क्रिकेट यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है। जुरेल ने कहा है कि उनकी मां ने सोने की चेन बेचकर उन्हें किट दिलवाई थी।
ध्रुव जुरेल ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि टीम इंडिया में चयन के बाद दैनिक जागरण को दिए एक इंटरव्यू में जुरेल ने कहा- मैं आर्मी स्कूल में पढ़ता था, और छुट्टियों के समय मैंने आगरा के एकलव्य स्टेडियम में एक क्रिकेट कैंप में शामिल होने के बारे में सोचा। मैंने फॉर्म तो भर दिया था, लेकिन अपने पिता को नहीं बताया। लेकिन इसके जब उन्हें पता लगा तो उन्होंने मुझे डांटा, पर क्रिकेट बैट खरीदने के लिए 800 रुपए उधार लिए।
जुरेल ने आगे कहा- इसके बाद मैंने पापा से कहा है कि मुझे किट की जरूरत होगी, तो उन्होंने पूछा कि इसकी क्या कीमत होगी। मैंने उन्हें कहा 6-7 हजार और उन्होंने मुझे क्रिकेट खेलने के लिए मना किया। लेकिन मैं जिद पर अड़ा रहा और खुद को बाथरूप में बंद कर लिया। इसके बाद मेरी मां ने अपनी सोने की चेन बेच दी और मुझे क्रिकेट लाकर दी।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।
ये भी पढ़ें- 3 बड़े कारण जिनकी वजह से राशिद खान के बिना भी अफगानिस्तान भारत के लिए है खतरा