Jack Leach. (Photo Source: BCCI)
IND vs ENG 2024: भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि इंजरी के कारण इंग्लिश टीम से अनुभवी स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं।
गौरतलब है कि लीच को भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान घुटने में इंजरी हुई थी, जिसकी वजह से वह विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि वे बाकी बचे हुए तीन टेस्ट मैचों से भी बाहर हो गए हैं। भारतीय स्पिन पिचों को देखते हुए यह स्टोक्स एंड कंपनी के लिए बड़े खतरे की घंटी साबित हो सकती है।
दूसरी ओर, क्रिकबज की रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक बयान में कहा है कि जैक लीच अगले 24 घंटे में अबू धाबी के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वह स्वदेश लौटेंगे। तो वहीं सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड लीच के बिना ही राजकोट पहुंचेगी। हालांकि, अभी तक ईसीबी ने जैक लीच के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।
विराट कोहली नहीं खेलेंगे बचे हुए टेस्ट मैच
तो वहीं आपको इस सीरीज के बारे में बताएं तो सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की है। दूसरी ओर, जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकेट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाएगा।
लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी ही निराशाजनक खबर सामने आ रही है। बता दें कि कल 10 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे हुए तीन मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई है। इस टीम में विराट कोहली को नहीं चुना गया है। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि पर्सनल रीजन की वजह से कोहली इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और वे कोहली के इस फैसले का समर्थन करते हैं।